भोपालमध्य प्रदेशराजस्थानराज्यरेलवे

कोटा मंडल ने रचा भीड़ प्रबंधन का नया कीर्तिमान: परीक्षा विशेष ट्रेनों से हजारों अभ्यर्थियों का सुरक्षित और सुचारु आवागमन

तीन दिनों में बिना किसी भगदड़ या अप्रिय घटना के 18,000 से अधिक अभ्यर्थियों को पहुँचाया मंज़िल तक

कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, हिण्डौन व करौली जिलों के 2.5 लाख परीक्षार्थियों हेतु 150 परीक्षा केंद्रों पर रेलवे का सहयोग

भोपाल/कोटा: 22 सितम्बर 2025

पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। राजस्थान में आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 के दौरान कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों का रेल मार्ग से आवागमन हुआ। इतनी बड़ी भीड़ को संभालने के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा के नेतृत्व में रेलवे प्रशासन ने उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन कर यह सुनिश्चित किया कि यात्रा कहीं भी बाधित न हो और किसी प्रकार की भगदड़ अथवा अप्रिय घटना न घटे।

कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, हिण्डौन और करौली जिलों में लगभग 120 से 150 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें करीब 2.2 से 2.5 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस विशाल संख्या के बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा की गई अग्रिम तैयारियों और सघन निगरानी से यात्रा पूरी तरह सुरक्षित एवं व्यवस्थित रही।

लगातार 72 घंटे तक चले इस विशेष अभियान में प्रति शिफ्ट औसतन 2500–3000 तथा प्रतिदिन लगभग 5000–6000 अभ्यर्थियों का संचालन किया गया। कुल मिलाकर लगभग 18,000 अभ्यर्थियों को दो विशेष ट्रेनों की छह ट्रिपों से उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाया गया। विशेष ट्रेनों की समय पर उपलब्धता, प्लेटफार्म पर व्यवस्थाओं और भीड़ नियंत्रण के बेहतर इंतज़ामों ने रेलवे प्रशासन की दक्षता को सिद्ध कर दिया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि इस दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल ,नोडल अधिकारी के नेतृत्व मे मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक जे.एस. सोहल, बुकिंग स्टाफ, टिकट जांचकर्मियों और कमर्शियल शाखा के कर्मचारियों ने अथक परिश्रम करते हुए बिना किसी शिकायत के रिकॉर्ड स्तर पर टिकट बिक्री और जांच कार्य संपन्न किया। केवल तीन दिनों में लगभग 10 लाख रुपये की अतिरिक्त आय दर्ज की.

रेलवे सुरक्षा बल की ओर से सहायक सुरक्षा आयुक्त ओ पी रावत तथा परिचालन शाखा की ओर से शशिभूषण शर्मा ए ओ एम एवं स्टेशन डायरेक्टर के नायर की चौकस निगरानी से यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह नियंत्रित रही। कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, बयाना सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की सतत उपस्थिति ने सुनिश्चित किया कि भीड़ नियंत्रण और गाड़ियों का संचालन सुचारु रूप से होता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!