“स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 2025”:– कोटा रेल मंडल में डीआरएम और अधिकारियों ली स्वच्छता शपथ
"स्वच्छता सेवा पखवाड़ा" 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक, गांधी जयंती पर होगा विशेष स्वच्छता आयोजन

भोपाल/कोटा: 17 सितम्बर 2025
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में आज ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025’ का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, कोटा से किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली और रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा-2025 का विषय ‘स्वच्छोत्सव’ है, जिसके अंतर्गत रेलवे परिसरों को स्वच्छ और हरित बनाने के साथ-साथ प्लास्टिक-मुक्त वातावरण तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
यह पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में कोटा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, रेल यार्डों, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे कॉलोनियों, रेल चिकित्सालयों तथा यात्री गाड़ियों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
रेलवे कॉलोनियों एवं रेलवे अस्पतालों में भी साफ-सफाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि स्वच्छता को कर्मचारियों और उनके परिवारों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जा सके। सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना भी इस पखवाड़े का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा। गौरतलब है कि 25 सितम्बर को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों एवं अन्य परिसरों में राष्ट्रव्यापी श्रमदान आयोजित किया जाएगा, जिसमें रेलवे अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक संयुक्त रूप से भाग लेंगे। वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस पर कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं परिसरों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कोटा रेल मंडल प्रशासन ने रेल यात्रियों और रेलकर्मियों से अपील की है कि वे भी इस पखवाड़े में सक्रिय भागीदारी करें और रेलवे परिसरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग दें।