कोटा मंडल में हिंदी पखवाड़ा–2025 का शुभारंभ, राजभाषा प्रश्न मंच का आयोजन

कोटा: 15 सितम्बर 2025
पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागृह में हिंदी पखवाड़ा–2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा की अध्यक्षता में जून 2025 को समाप्त तिमाही अवधि की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान हिंदी पखवाड़ा–2025 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है और प्रशासनिक कार्यों में इसका अधिकाधिक प्रयोग किए जाने से कार्य संस्कृति और अधिक सशक्त तथा सुलभ बनेगी।
इस अवसर पर उन अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया जिन्होंने अपने कार्यालयीन कार्यों में सर्वाधिक हिंदी का प्रयोग किया।
राजभाषा प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया जिसमें अधिकारी वर्ग और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रश्न मंच के माध्यम से राजभाषा के विभिन्न पहलुओं और सरकारी कार्यों में इसके प्रभावी उपयोग पर जानकारी, वरिष्ठ अनुवादक श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव द्वारा साझा की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि हिंदी पखवाड़ा–2025 के अंतर्गत आने वाले दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएँ, कार्यशालाएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जिनमें कर्मचारियों और अधिकारियों को सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा।