प्रहलाद पटेल ने थामी मशाल: “नमो_युवा_रन” मैराथन को मशाल थामकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भोपाल/सागर: 21 सितम्बर 2025
ग्रामीण विकास एवं पंचायत तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज सागर में राष्ट्रव्यापी “सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम” के अंतर्गत डॉ. हरिसिंह गौर जी की पावन भूमि, सागर स्थित सिटी स्टेडियम से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित “नमो_युवा_रन” मैराथन को मशाल थामकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मंत्री पटेल ने युवा धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वयं भी उनके साथ मैराथन में दौड़ लगाई। युवा धावकों का विशाल सैलाब नेतृत्व शक्ति, संगठन एवं राष्ट्र निर्माण के संकल्प का प्रतीक बना।
मंत्री पटेल ने अपने उद्बोधन में युवाओं को नशा मुक्ति की दिशा में प्रेरित करते हुए कहा कि — “यह आयोजन भारत की युवा शक्ति और नव ऊर्जा का अद्भुत संगम प्रतीत हुआ। हमें इस संकल्प को दृढ़ करना होगा कि हम सबका एक ही नारा, नशा मुक्त जीवन हो हमारा।”
कार्यक्रम में सागर की सांसद सुश्री लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।