रेलवे की तत्परता : तत्काल चिकित्सा आवश्यकता पर एक दिन के नवजात शिशु का उम्मीद कार्ड जारी कर 20 हजार रुपये इलाज की प्रतिपूर्ति दी

भोपाल: 27 सितम्बर 2025
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में डीआरएम श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह के नेतृत्व में रेल कर्मचारी के हितों व कल्याण से जुडी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में भोपाल मंडल में कार्यरत उप मुख्य टिकट परीक्षक श्री राजेश कुमार मीना के एक दिन के नवजात शिशु का UMID कार्ड (चिकित्सा कार्ड) आपातकालीन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जारी किया गया है। बच्चे की स्वास्थ्य गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक निजी अस्पताल में रेफर कर इलाज किया गया।
सीनीयर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया की रेलवे बेहतर यात्री सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ अपने अपने रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के हितों का भी विशेष रूप से ध्यान रखती है। एक दिन के नवजात शिशु को UMID कार्ड से तत्काल इलाज की सुविधा मिली एवं कर्मचारी के द्वारा 20 हजार रूपये चिकित्सा व्यय का भुगतान मंडल ने उसी दिन प्रतिपूर्ति की। UMID कार्ड जारी होने से नवजात शिशु के आगे के चिकित्सा उपचार में अत्यंत सहायक होगा। रेल कर्मचारी ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए भोपाल मंडल के कार्मिक विभाग का आभार व्यक्त किया हैं।