त्योहारी सीजन के मद्देनजर यात्री भीड़ प्रबंधन का डीआरएम ने भोपाल स्टेशन पर लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुविधाओं का किया अवलोकन

भोपाल: 10 सितम्बर 2025
मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी द्वारा आज 10 सितम्बर को भोपाल रेलवे स्टेशन पर संबंधित अधिकारियों के साथ यात्री सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया गया। डीआरएम ने भोपाल स्टेशन पर विशेष रूप से आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्टेशन पर बनाये जाने वाली होल्डिग एरिया का निरीक्षण किया जिससे दीवाली एवं छठ महापर्व पर यात्री की भीड़ प्रबंधन, मूलभूत यात्री सुविधाओं एवं प्लेटफार्म पर यात्रियों का प्रवेश व निकास आसानी से हो सके।
साथ ही डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूदा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया जिसमें बुकिंग काउंटर, पार्किंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, निर्माणाधीन फूड प्लाजा, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफ़ॉर्म व स्टेशन परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण शामिल रहा।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बेहतर यात्री सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए संबंधित अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए साथ ही स्टेशन पर स्वच्छता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
इस निरीक्षण यात्रा के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) श्री संजय मनोरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।