डीआरएम भोपाल द्वारा ग्वालियर-मक्सी रेलखंड का निरीक्षण
शिवपुरी, ब्यावरा राजगढ़ एवं शाजापुर स्टेशनों पर अमृत भारत योजना एवं संरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

भोपाल: 09 सितम्बर 2025
मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी द्वारा 09 सितम्बर को निरीक्षण ग्वालियर-मक्सी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य इस प्रमुख रेलखंड में संरक्षा मानकों, ट्रैक की स्थिति, परिचालन व्यवस्था एवं निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से ट्रैक की समरूपता, सिग्नलिंग व्यवस्था, समपार फाटक, जल निकासी, कटाव रोधी कार्यों एवं संरचना की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने मार्ग में निरीक्षण करते हुए तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध अनुरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिवपुरी एवं ब्यावरा राजगढ़ स्टेशनों पर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने शाजापुर व उक्त स्टेशनों के प्रतीक्षालय, टिकट बुकिंग काउंटर, प्लेटफॉर्म स्तर, फुट ओवर ब्रिज एवं यात्री सुविधा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और समयसीमा का पालन सुनिश्चित हो।
पनिहार स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन यार्ड की संरचना, पैनल रूम, सिग्नलिंग प्रणाली, साफ-सफाई, प्रतीक्षालय एवं जनसुविधाओं का मूल्यांकन किया गया। साथ ही शिवपुरी में गुड्स शेड का निरीक्षण, चचौरा बीनागंज यातायात समपार फाटक संख्या 105 पर संरक्षा पहलुओं कि जाँच, ब्यावरा राजगढ़ के ट्रैकशन सब स्टेशन का निरीक्षण एवं ब्यावरा राजगढ़-पचोर रोड के बीच नान इंटरलाक समपार फाटक संख्या 136 बी का भी गहन संरक्षा निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि ग्वालियर-मक्सी रेलखंड की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए संरक्षा, संरचना एवं यात्री सुविधा से जुड़े समस्त कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे का उद्देश्य न केवल संरक्षा को सुदृढ़ करना है, बल्कि यात्रियों को सुविधाजनक, स्वच्छ एवं आधुनिक परिवेश भी प्रदान करना है।
इस निरीक्षण यात्रा के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित मालवीय सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।