भोपालमध्य प्रदेशलोकल न्यूज़

प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर दुबे की अध्यक्षता में आल प्रगतिशील पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. की बैठक में 8 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन का निर्णय

भोपाल: 27 सितंबर 2025

प्रांताध्यक्ष सुधीर दुबे के नेतृत्व में 8 अक्टूबर 2025 को अंबेडकर पार्क राजधानी भोपाल में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

पेंशनर का यह धरना 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 27 माह का बकाया एरियर 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत कर्मचारियों को तत्काल भुगतान, पेंशनर के बेरोजगार एवं अल्प वेतन पर जीवनयापन करने वाले बच्चों को पीला राशन कार्ड एवं पेंशनर की मृत्यु होने पर उनके परिवार को अंतिम संस्कार हेतु एक लाख पच्चीस हजार राहत राशि का भुगतान सहित अनेक माँगों को लेकर किया जाना हैं।

बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों की सहमति से प्रांताध्यक्ष श्री सुधीर दुबे द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान, व्यावहारिक, सामाजिक कार्यकर्ता अभय कुमार जैन सेवानिवृत सीनियर लेक्चरर डाइट सीहोर को तत्काल प्रभाव से प्रांतीय महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया।

अभय कुमार जैन को प्रांतीय महामंत्री बनाए जाने पर उपस्थित समस्त सदस्यों में खुशी की लहर दिखाई दी, फूलमाला, शॉल पहनाकर बधाई शुभकामनाएं देने वालो में सर्व श्री अंबिका प्रसाद रावत, रामशरण पोद्दार, महावीर सिंह सिकरवार, डॉ. के. एस. गंगवार, सुरेश चन्द्र मिश्रा, प्रकाश गवांडे, रमेश जोशी, राजेंद्र जोशी, डॉ. एस. तोमर, डॉ. टॉक, वी. एस. राजपूत, एस. एल. सहगल, पवन शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता हर प्रसाद वंशकार, के. बी. पाठक, राजा भैया गुर्जर, जगदीश राजपूत, अब्दुल बहोव सिद्दकी, ओ. पी. गुप्ता सीहोर से सर्व श्री रविन्द्र बांगरे, वीरेंद्र कुमार जैन पूर्व प्राचार्य, सेतवंत, लाल सिंह सेन (सचिव) बी. आर. त्यागी, इंद्र सिंह वर्मा, महेश शर्मा, नारायण प्रसाद शर्मा, सुशील शाक्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!