भोपालमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

राष्ट्रीय लोक अदालत साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन

भोपाल: 13 सितंबर 2025

लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर 3,650 लंबित मामलों एवं 15,876 प्रीलिटिगेशन कुल 19,526 मामलों का निराकरण हुआ, जिसमे राशि रूपये 54,62,25,725/- (अंकन चौव्वन करोड़ बासठ लाख पच्चीस हजार सात सौ पच्चीस. से अधिक की राशि पारित) का अवार्ड पारित किया गया ।

13 सितंबर  प्रातः 10:30 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मनोज कुमार श्रीवास्तव जी के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आदरणीय विशेष न्यायाधीश श्री राजर्षि श्रीवास्तव, श्री अतुल खण्डेलवाल, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, भोपाल, श्री अग्निन्ध्र द्विवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट भोपाल, न्यायाधीश / सचिव श्री सुनीत अग्रवाल, जिला न्यायालय एवं कुटुम्ब न्यायालय भोपाल के समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बी०एम० सिहं, एडीएम श्री अंकुर मेश्राम एवं डिप्टी कलेक्टर श्री रत्नेश श्रीवास्तव, व उपायुक्त पुलिस मुख्यालय भोपाल श्रीमती श्रद्धा तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री दीपक खरे एवं जिला अभिभाषक संघ भोपाल के सदस्यगण, उपस्थित रहे।

माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल द्वारा आज दिनांक 13.09.2025 को प्रातः 10:40 पर प्रधान जिला न्यायालय परिसर मे रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल एवं जिला बार एशोसिएशन भोपाल एवं शासकीय अस्पताल हमीदिया एवं शासकीय जयप्रकाश अस्पताल भोपाल के समन्वय से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान कर जनता को प्रोत्साहित किया गया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री दीपक खरे द्वारा भी रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों का उत्साह देखा गया।

नेशनल लोक अदालत दिवस के शुभारंभ अवसर पर अधिवक्ता श्री हिंगोरानी की ओर से दिव्यांग जनो हेतु ट्राईसायकिलें प्रदान की गई जिन्हें माननीय प्रधान जिला एवं सत्र महोदय के करकमलों से वितरित की गईं।

राष्ट्रीय लोक अदालत में श्री अजय पेंडाम, प्रथम जिला न्यायाधीश के द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश भोपाल एवं पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, भोपाल के समक्ष लंबित मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण कमांक 1371/2024 रूखसाना बी वि० जेब्रा व अन्य का 44 लाख रूपये में एवं श्री विवेक सक्सेना अष्टम जिला न्यायाधीश एवं पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, भोपाल के समक्ष लंबित मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण कमांक 824/2023 आरती भार्गव वि० अदिति भार्गव एवं प्रकरण क्रमांक 914/2023 प्रवीणा बी वि० अदिती भार्गव का कुल 29 लाख रूपये में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण हुआ। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान् मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा क्लेमेंट्स के अधिवक्ता श्री कृष्णकुमार प्रजापति को उक्त राशि के चैक सौंपें। तत्समय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल के सचिव श्री सुनीत अग्रवाल, बीमा कंपनी टाटा ए०आई०जी० के अधिवक्ता श्री आई०पी० पाल व अन्य उपस्थित रहे।

आवेदिका एवं अनावेदक को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश श्री अतुल खंडेलवाल, कुटुम्ब न्यायालय भोपाल एवं श्रीमती वर्षा शर्मा द्वितीय अतिरिक्त प्रधान न्यायालय कुटुम्ब न्यायालय, भोपाल के समक्ष लंबित भरण पोषण के प्रकरणों में माननीय न्यायाधीशगण द्वारा सुलह समझौता के माध्यम से पक्षकारो के मध्यम राजीनामा करवाकर प्रकरण का निराकरण किया गया। पक्षकारों द्वारा लोक अदालत में एक दूसरे को फूलमाला पहनाकर मतभेद समाप्त किये। न्यायाधीश महोदय द्वारा पक्षकारों को फलदार वृक्ष भेंटकर विदा किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 63 खण्ड पीठों का गठन किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!