एम्स भोपाल ने द अक्षय पात्र फाउंडेशन के कर्मचारियों को जीवनरक्षक सीपीआर और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया

भोपाल: 30 सितंबर 2025
एम्स भोपाल के ट्रॉमा एवं आकस्मिक चिकित्सा विभाग ने द अक्षय पात्र फाउंडेशन, भोपाल में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और प्राथमिक उपचार पर व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। हृदय संबंधी आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है, ताकि लोग जीवनरक्षक तकनीकें सीख सकें और आपातकाल में तुरंत मदद कर सकें। कार्यक्रम में द अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रत्येक कर्मचारी को सीपीआर और आपात प्रतिक्रिया तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि हृदयगति रुकने जैसी स्थिति में कैसे सही और तुरंत प्रतिक्रिया देकर जीवन बचाया जा सकता है। यह प्रशिक्षण डॉ. मोहम्मद यूनुस (ट्रॉमा एवं आकस्मिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष) के मार्गदर्शन में, डॉ. भूपेश्वरी पटेल, डॉ. केतन मेहरा और डॉ. सौरभ त्रिवेदी द्वारा आयोजित किया गया। इसमें 12 स्टाफ सदस्यों और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों की टीम ने भी सहयोग किया।
फाउंडेशन के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम के बाद आत्मविश्वास व्यक्त किया कि वे इन तकनीकों का इस्तेमाल अपने परिवार, सहकर्मियों और समुदाय की सुरक्षा के लिए कर पाएंगे। एम्स भोपाल ने इच्छुक प्रतिभागियों के लिए अपने स्किल लैब में छोटे समूहों में उन्नत प्रशिक्षण देने का भी प्रस्ताव रखा। प्रशिक्षण के बाद एम्स की टीम ने द अक्षय पात्र फाउंडेशन के अत्याधुनिक किचन का भी दौरा किया, जहाँ से प्रतिदिन भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में 50,000 से अधिक सरकारी स्कूल के बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है। टीम ने पोषण और स्वच्छता पर दिए जा रहे विशेष ध्यान की सराहना की और संगठन को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।