एम्स भोपाल में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत व्यापक स्वच्छता एवं जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित

भोपाल: 30 सितंबर 2025
एम्स भोपाल लगातार स्वास्थ्य और सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित करते हुए, अपने कर्मचारियों और समाज के लिए जागरूकता और सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। इसी क्रम में, “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम (17 सितम्बर – 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत एम्स भोपाल में प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर, कार्यपालक निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न स्वच्छता और जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रमों में अस्पताल की छत क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान के साथ अकादमिक कार्यालय और ओपीडी क्षेत्र की सफाई की गई।
दिन की मुख्य गतिविधि रही “स्वच्छता प्रहरियों हेतु व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अपशिष्ट पृथक्करण प्रशिक्षण”, जिसे एम्स भोपाल के सैनिटरी इंस्पेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में कार्यस्थल पर सुरक्षित और स्वच्छ आदतों को अपनाने तथा अपशिष्ट पृथक्करण के माध्यम से प्रभावी प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, मेडिकल कॉलेज में “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य संरक्षण, सुरक्षा और कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया। एम्स भोपाल स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए निरंतर स्वच्छता अभियान, प्रशिक्षण और सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। यह पहल न केवल अस्पताल के भीतर स्वच्छता सुनिश्चित करती है, बल्कि आम नागरिकों और मरीजों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण भी प्रदान करती है।