एम्स भोपाल में विद्यार्थियों और संकाय के लिए स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का शुभारंभ

भोपाल: 26 सितंबर 2025
एम्स भोपाल चिकित्सा सेवा में उत्कृष्टता के साथ-साथ अपने विद्यार्थियों और कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य संवर्धन के लिए निरंतर पहल कर रहा है। इसी क्रम में, 25 सितम्बर 2025 को एम्स भोपाल में विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के लिए स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ. ए. के. महापात्रा द्वारा किया गया। इस पहल का उद्देश्य संकाय एवं विद्यार्थियों में रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्धन है, जो प्रायः चिकित्सकों की व्यस्त कार्यशैली और दायित्वों के कारण उपेक्षित रह जाता है। यह केंद्र एम्स के चिकित्सकों की सामान्य असंक्रामक बीमारियों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग और अन्य जोखिम कारकों की स्क्रीनिंग करेगा, जिससे रोगों का समय रहते पता लगाकर उपचार किया जा सकेगा। इसके साथ ही केंद्र में योग, ध्यान, खेलकूद, चित्रकला, कला, संगीत, हेल्दी कुकिंग वर्कशॉप तथा अन्य मनोरंजक गतिविधियों की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे विद्यार्थियों और चिकित्सकों के समग्र स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिलेगा।
अपने उद्घाटन संबोधन में अध्यक्ष डॉ. ए. के. महापात्रा ने तनावमुक्त जीवनशैली, संतुलित आहार, समय पर नींद तथा मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य के लिए इस केंद्र का अधिकतम लाभ उठाएँ। प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी, डीन (एकेडमिक्स) ने अध्यक्ष का इस महत्वपूर्ण पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स के साथ-साथ डॉ. बृजेश कुमार और डॉ. राजकुमार पाटिल की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस केंद्र के संचालन हेतु सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजकुमार पाटिल की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस अवसर पर डीनगण, उपनिदेशक प्रशासन संदेश कुमार जैन, संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।




