‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत एम्स भोपाल ने सजाडी, रायसेन में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

भोपाल: 24 सितंबर 2025
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान (17 सितम्बर – 2 अक्टूबर 2025) के तहत एम्स भोपाल ने सजादी, रायसेन में 23 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस अभियान के तहत 700 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिक्षा गतिविधियों का लाभ उठाया, जिनमें पोषण परामर्श, डाइटेटिक्स जागरूकता और किशोरियों व महिलाओं के लिए योग/प्राणायाम सत्र शामिल थे।
कुल 18 प्रसूति पूर्व जांच (ANC चेक-अप), 118 हीमोग्लोबिन परीक्षण, 224 उच्च रक्तचाप जांच, 171 मधुमेह जांच की गई।
स्वच्छता और जागरूकता अभियान एम्स भोपाल की महिलाओं के स्वास्थ्य, रोगी सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करते हैं।
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान (17 सितम्बर – 2 अक्टूबर 2025) के तहत एम्स भोपाल ने सजादी, रायसेन में 23 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस अभियान के तहत 700 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिक्षा गतिविधियों का लाभ उठाया, जिनमें पोषण परामर्श, डाइटेटिक्स जागरूकता और किशोरियों व महिलाओं के लिए योग/प्राणायाम सत्र शामिल थे।
इस दौरान, कुल 18 प्रसूति पूर्व जांच (ANC चेक-अप) आयोजित की गई, जिससे महिलाओं को उचित देखभाल सुनिश्चित हुई। एम्स भोपाल और सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग के शहरी व ग्रामीण आउटरीच केंद्रों में कुल 118 हीमोग्लोबिन परीक्षण, 224 उच्च रक्तचाप स्क्रीनिंग और 171 मधुमेह स्क्रीनिंग की गई। इन स्क्रीनिंग के माध्यम से समुदाय में पुरुषों और महिलाओं दोनों के स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन किया गया। इसके अलावा, आयुष विभाग द्वारा योग और प्राणायाम सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
स्वास्थ्य शिक्षा और निवारक देखभाल शिविर का महत्वपूर्ण हिस्सा रही। शिविर में अतिरिक्त सामुदायिक सेवाएँ भी शामिल थीं। कार्यक्रम में 107 लोगों ने स्वास्थ्य कियोस्क पर पंजीकरण कराया। इन सेवाओं के साथ-साथ स्वच्छता अभियान और सामुदायिक जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। इन सभी प्रयासों के माध्यम से, एम्स भोपाल ने महिलाओं के स्वास्थ्य, रोगी सुरक्षा और समुदाय के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।