स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स भोपाल में रुमेटोलॉजी, क्रिटिकल केयर और मेडिकल जेनेटिक्स विभागों की स्थापना को मंजूरी दी

भोपाल: 17 सितंबर 2025
मुख्य बिंदु
एम्स भोपाल में तीन नए विभाग स्थापित किए जा रहे हैं: रुमेटोलॉजी और क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, और मेडिकल जेनेटिक्स।
कुल 135 नए पदों को मंजूरी दी गई है, जिनमें फैकल्टी, रेजिडेंट और गैर-फैकल्टी पद शामिल हैं।
नए विभाग और स्वीकृत पद एम्स भोपाल की नैदानिक, शैक्षणिक और अनुसंधान क्षमताओं को मजबूत करेंगे।
इस विस्तार का उद्देश्य मध्य प्रदेश और पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों के लिए उन्नत स्वास्थ्य सेवाएँ और बेहतर रोगी देखभाल प्रदान करना है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (भारत सरकार) ने एम्स भोपाल में 3 नए विभागों की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है, जिससे संस्थान की नैदानिक, शैक्षणिक एवं शोध क्षमताएँ और अधिक सशक्त होंगी। यह महत्वपूर्ण कदम मध्यप्रदेश और आसपास के राज्यों के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएँ, प्रशिक्षण अवसर एवं बेहतर रोगी देखभाल प्रदान करेगा। इस स्वीकृति के अंतर्गत तीन नए विभाग खोले जाएंगे – रुमेटोलॉजी एवं क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग तथा मेडिकल जेनेटिक्स विभाग। रुमेटोलॉजी एवं क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग में स्वीकृत पदों में एसोसिएट प्रोफेसर (1 पद), असिस्टेंट प्रोफेसर (2 पद), सीनियर रेज़िडेंट (4 पद) और जूनियर रेज़िडेंट (4 पद) शामिल हैं। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के लिए स्वीकृत पदों में असिस्टेंट प्रोफेसर (3 पद), सीनियर रेज़िडेंट (10 पद), जूनियर रेज़िडेंट (15 पद), टेक्नीशियन (ओटी) (6 पद), जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (2 पद), टेक्नीशियन (ओटी एनेस्थीसिया) (4 पद), रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन ग्रेड-I (2 पद), परफ्यूज़निस्ट (1 पद) और फिजियोथेरेपिस्ट (1 पद) शामिल हैं। इस विभाग में कुल 44 पदों को मंजूरी दी गई है।
मेडिकल जेनेटिक्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर (1 पद) और सीनियर रेज़िडेंट (3 पद) स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, कई गैर-शैक्षणिक पदों को भी मंजूरी दी गई है, जिनमें मेडिकल फिजिसिस्ट (4 पद), प्रशासनिक अधिकारी (1 पद), सहायक प्रशासनिक अधिकारी (2 पद), सहायक लेखा अधिकारी (2 पद), सहायक भंडार अधिकारी (1 पद), प्रोग्रामर (1 पद), ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर (1 पद), टेक्नीशियन (ओटी) (40 पद), परफ्यूज़निस्ट (4 पद), एम्ब्रायोलॉजिस्ट (1 पद), सहायक अग्निशमन अधिकारी (1 पद), ऑप्टोमेट्रिस्ट/रिफ्रैक्शनिस्ट (1 पद), टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) (2 पद), तकनीकी सहायक (ईएनटी) (1 पद), टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी) (4 पद), वर्कशॉप टेक्नीशियन ग्रेड-II (R&AL) (2 पद), जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट (2 पद), न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट (2 पद), अपर डिवीजन क्लर्क/सीनियर प्रशासनिक सहायक (2 पद) और फायर टेक्नीशियन (2 पद) शामिल हैं। इस प्रकार कुल 76 गैर-शैक्षणिक पदों को मंजूरी दी गई है। इस विस्तार के साथ, एम्स भोपाल में संकाय, रेज़िडेंट और गैर-शैक्षणिक श्रेणियों में कुल 135 नए पद जोड़े जाएंगे। यह कदम रोगी देखभाल, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उन्नत अनुसंधान को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।