एम्स स्वास्थ्य’ ऐप की नई सुविधाओं से घटेगा इंतजार, मरीजों को मिलेगा त्वरित परामर्श

भोपाल: 09 सितंबर 2025
मुख्य बिंदु
एम्स भोपाल ने ‘एम्स स्वास्थ्य’ ऐप पर नई डिजिटल सुविधाएं शुरू कीं, जिससे मरीजों को मिलेगी सहूलियत।
यह ऐप एबीडीएम अनुरूप है, जिससे एबीएचए आईडी निर्माण और जुड़े स्वास्थ्य अभिलेखों तक पहुंच संभव है।
ई-विज़िट, डिजिटल भुगतान और ई-रिपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रतीक्षा समय और कागज़ी कार्य कम करेंगी।
एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध यह ऐप मरीजों को तेज़ और पारदर्शी परामर्श सुनिश्चित करता है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के “डिजिटल हेल्थकेयर सर्विसेज एट योर फिंगरटिप्स” के विजन को आगे बढ़ाते हुए एम्स भोपाल ने ‘एम्स स्वास्थ्य’ मोबाइल ऐप में नई सुविधाएं जारी कर डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाया है। यह ऐप मरीजों, चिकित्सकों और नर्सों के लिए बनाया गया है तथा पूरी तरह आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के अनुरूप है। इसके माध्यम से मरीज अपनी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) आईडी बना सकते हैं या उसे लिंक कर सकते हैं। लिंक किए गए स्वास्थ्य अभिलेख (हेल्थ रिकॉर्ड्स) अन्य अस्पतालों में भी आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की त्वरित और प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित होती है। ‘एम्स स्वास्थ्य’ ऐप अस्पताल से जुड़ी कई प्रक्रियाओं को आसान बनाता है और मरीजों को सुविधाएं सीधे उनके हाथों तक पहुंचाता है। मरीज पहले से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर डॉक्टरों से परामर्श सुनिश्चित कर सकते हैं। मरीजों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस ऐप में डिजिटल भुगतान सुविधा जोड़ी गई है, जिसके माध्यम से परामर्श शुल्क और ओपीडी सेवाओं के शुल्क सीधे ऐप से ही सुरक्षित तरीके से जमा किए जा सकते हैं।
नई सुविधाओं में सबसे प्रमुख है ई-विज़िट सुविधा, जिसके माध्यम से मरीज बिना कतार में लगे पुनः ओपीडी पंजीकरण कर सकते हैं। अस्पताल परिसर में मौजूद मरीज ऐप को लोकेशन एक्सेस देने के बाद स्वयं ओपीडी टिकट जेनरेट कर आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐप के माध्यम से मरीज अपनी डिजिटल प्रिस्क्रिप्शन, डिस्चार्ज समरी और लैब रिपोर्ट्स कहीं भी, कभी भी देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इससे कागज़ का उपयोग कम होता है और मरीजों को बिना अस्पताल आए अपने घर पर ही लैब रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही, ऐप की पूर्व से उपलब्ध सेवाओं को और बेहतर बनाया गया है, जिनमें मरीज और डॉक्टर लॉगिन के साथ स्वयं पंजीकरण, ओपीडी और लैब की जानकारी, एबीएचए आईडी निर्माण एवं देखने की सुविधा, क्यूआर कोड से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और री-विज़िट पंजीकरण, जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने की सुविधा, डॉक्टर लॉगिन डेस्क से स्वास्थ्य रिकार्ड्स तक पहुंच, एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का पंजीकरण तथा एसएमएस गेटवे के माध्यम से तुरंत सूचना प्राप्त करना शामिल है।
इन नई एवं उन्नत सुविधाओं के साथ ‘एम्स स्वास्थ्य’ मोबाइल ऐप अब लगभग सभी स्वास्थ्य सेवाओं को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। यह चिकित्सकों को समयबद्ध, पारदर्शी और कुशल सेवा देने में सक्षम बनाता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है तथा क्यूआर कोड स्कैन कर भी डाउनलोड किया जा सकता है। एम्स भोपाल और सी-डैक, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत डिजिटल स्वास्थ्य पहलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि सभी लोगों को सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।