भोपालमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

नरेला रक्षाबंधन महोत्सव: दूसरे दिन 18 हज़ार 546 बहनों ने बांधी सारंग को राखी

मंत्री विश्वास सारंग ने बहनों के लिये गाया गीत, हिंदू बहन-बेटियों को लव जिहाद के षड्यंत्र और नशे के कुचक्र में नहीं फंसने देंगे- मंत्री सारंग

भोपाल: 12 अगस्त 2025

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मंगलवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 78 एवं 69 में आयोजित नरेला रक्षाबंधन उत्सव में सम्मिलित हुए। विश्व के सबसे बड़े रक्षाबंधन उत्सव के दूसरे दिन 18 हज़ार 546 बहनों ने मंत्री श्री सारंग को रक्षा सूत्र बांधा। इस मौके पर मंत्री श्री सारंग ने बहनों को लव जिहाद और नशे के खिलाफ लड़ाई की शपथ दिलाई। उन्होंने बहनों के लिये गीत भी गाया।

हिन्दू बहन-बेटियों को लव जिहाद और नशे के कुचक्र में नहीं फंसने देंगे

इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने कहा कि हिन्दू बहन-बेटियों को लव जिहाद और नशे के कुचक्र में नहीं फंसने देंगे। यह केवल सांस्कृतिक संरक्षण ही नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा का संकल्प है। इसके लिये विश्वास विजय वाहिनी के माध्यम से घर-घर जनजागरण किया जायेगा।

यह राजनीतिक नहीं नरेला परिवार का उत्सव

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि हर वर्ष नरेला विधानसभा में डेढ़ लाख से अधिक संख्या में बहनें उन्हें रक्षा-सूत्र बांधकर स्नेह व आशीर्वाद प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि नरेला रक्षाबंधन महोत्सव राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह नरेला परिवार की लाखों बहनों के अटूट विश्वास का बंधन है। बहनों का यह स्नेह ही उन्हें जनसेवा के लिये शक्ति प्रदान करता है। यही नरेला विधानसभा को ‘नरेला परिवार’ बनाता है।

बहनों के बीच पहुँचकर बंधवाई राखी

20 अगस्त तक चलने वाले रक्षाबंधन महोत्सव के दूसरे दिन भी बहनों ने कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मंत्री श्री सारंग को राखी बांधी। बुजुर्ग बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर मंत्री श्री सारंग के सिर पर हाथ रखकर आशीष दिया। मंत्री श्री सारंग ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप छाता, महाकाल का चित्र, अभिमंत्रित रुद्राक्ष भेंट एवं गंगा जल भेंट किया।

रहवासियों ने किया भव्य स्वागत

कार्यक्रम में पहुँचने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री श्री सारंग का भव्य स्वागत किया। यहां मंत्री श्री सारंग को बग्गी से मुख्य कार्यक्रम स्थल तक डीजे और ढोल-ताशो के साथ मंच तक ले जाया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। मुख्य कार्यक्रम स्थल आगमन पर बहनों ने मंत्री श्री सारंग पर पुष्पवर्षा कर उनका स्नेहिल स्वागत किया।

वार्ड 39,40 व 75 में होगा रक्षाबंधन महोत्सव

मंगलवार 13 अगस्त को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 39-40 चाणक्यपुरी मैदान एवं वार्ड 75 कनक मैरिज गार्डन पर रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया है। यहां भी हज़ारों की संख्या में बहनें भैया विश्वास को रक्षासूत्र बांधने पहुंचेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!