विश्व के सबसे बड़े नरेला रक्षाबंधन महोत्सव का शुभारंभ

भोपाल: 11 अगस्त 2025
मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने आज हजारों बहनों से राखी बंधवाकर फिर एक रिकॉर्ड कायम किया। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ये रक्षाबंधन लव जिहाद और नशे के खिलाफ लड़ाई को समर्पित होगा। इस वर्ष का नरेला रक्षाबंधन महोत्सव उन समस्त महिलाओं के लिए समर्पित होगा जो लव जिहाद जैसे घिनौने अत्याचार से पीड़ित हैं। ये रक्षा बंधन उन बहनों को न्याय दिलाने के संकल्प के रूप में मनाया जाएगा। मंत्री ने विश्वास विजय वाहिनी नाम से महिलाओं का संगठन बनाने की बात कही उन्होंने कहा कि लव जिहाद के विरुद्ध जन जागरण करेंगी ‘विश्वास विजय वाहिनी’ की महिला कार्यकर्ता।रक्षाबंधन महोत्सव में मंत्री सारंग को राखी बांधने पहुंची बहनों ने लिया लव जिहाद और नशे के खिलाफ लड़ाई का संकल्प
20 अगस्त तक लव जिहाद के खिलाफ ‘विश्वास विजय वाहिनी’ की महिलाएं करेंगी जन जागरण- मंत्री सारंग
लव जिहाद के विरुद्ध सार्वजनिक स्थलों के साथ ही घर-घर प्रचार करेंगी ‘विश्वास विजय वाहिनी’ की महिलाएं- मंत्री सारंग, लव जिहाद से पीड़ित परिवार के लिये कानूनी सलाह की भी होगी व्यवस्था की जाएगी। मंत्री सारंग ने बहनों को दिलाया लव जिहाद और नशे के खिलाफ संकल्प, हिन्दू बेटियों को लव जिहाद का शिकार नहीं होने देंगे इस बात पर जोर दिया और संकल्प भी लिया। बहनों ने भी संकल्प पत्र भरकर लिया संकल्प
रक्षाबंधन महोत्सव में हज़ारों की संख्या में मंत्री सारंग को राखी बांधने पहुंची बहनें
बहनों ने मंत्री सारंग को बांधी ऑपरेशन सिंदूर राखी, नरेला विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2009 से लगातार हो रहा रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन, इस वर्ष 11 से 20 अगस्त तक चलेगा रक्षा बंधन महोत्सव, पिछले वर्ष मंत्री सारंग को लगभग 1 लाख 82 हजार से अधिक बहनों ने बंधे थे रक्षासूत्र। रक्षाबंधन महोत्सव का यह 17वां वर्ष, महोत्सव से पहले लाखों बहनों ने करवाया ऑफ लाइन और ऑन लाइन पंजीयन।
भोपाल के सुभाष नगर खेल मैदान से महोत्सव का शुभारंभ