भोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

नरेला रक्षाबंधन महोत्सव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा हुए शामिल

चतुर्थ दिवस: 29 हज़ार 225 बहनों ने मंत्री सारंग की कलाई पर बांधी राखी

लव जिहाद और नशे के खिलाफ शपथ को पूरा कर गलत लोगों को बेनकाब करें – हेमंत खंडेलवाल 

संकल्प को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाएं- शर्मा

भोपाल: 17 अगस्त 2025

नरेला विधानसभा में विश्व के सबसे बड़े रक्षाबंधन महोत्सव के चतुर्थ दिवस वार्ड 36, 70 एवं 79 में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड 79 में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में  29 हज़ार 225 की संख्या में बहनों ने रक्षासूत्र बांधे। कार्यक्रम के दौरान हज़ारों की संख्या में पहुंची बहनों को लव जिहाद और नशे के खिलाफ लड़ाई के लिये संकल्प दिलाया।

लव जिहाद और नशे के खिलाफ शपथ को पूरा कर गलत लोगों को बेनकाब करें- खंडेलवाल

अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने रक्षाबंधन महोत्सव के आयोजन के लिये मंत्री श्री सारंग को बधाई देते हुए कहा कि विकास कार्य करवाना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है, परन्तु जनता से परिवार के समान हृदय का रिश्ता स्थापित करना सराहनीय है।

उन्होंने बहनों से आवाह्न करते हुए कहा कि लव जिहाद  और नशे के खिलाफ संकल्प पर अमल करते हुए एक सजग, सशक्त और संबल समाज का निर्माण करें और इस प्रकार का कुकृत्य करने वाले लोगों को बेनकाब करें।

संकल्प को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाएं- शर्मा

श्री शर्मा ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ संकल्प को बहनें केवल अपने तक ना रखे बल्कि इसे जन जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बहनें इस संकल्प को आगे प्रसारित करें। बहन बेटियों पर कुदृष्टि डालने वाले लोगों का पुरजोर विरोध करें।

यह विश्वास का रिश्ता ताउम्र कायम रहेगा- मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने कहा कि वर्ष 2009 से प्रारंभ हुआ रक्षाबंधन महोत्सव बहनों के अटूट रिश्ते से अनवरत जारी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नरेला विधानसभा को हमेशा एक परिवार के रूप में माना है। यह भाई बहन के अटूट विश्वास का रिश्ता ताउम्र बना रहेगा। महोत्सव में मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बहनों को लव जिहाद व नशे के खिलाफ संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हिन्दू बहन-बेटियों को छल व षड्यंत्र से शिकार बनाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ‘विश्वास विजय वाहिनी’ की महिला कार्यकर्ता नरेला सहित भोपाल में जन-जागरण अभियान चलाएंगी। लव जिहाद पीड़ित परिवारों को कानूनी सहायता भी दी जाएगी।

चतुर्थ दिवस 29 हजार 225 बहनों ने बांधे रक्षासूत्र

महोत्सव के चतुर्थ दिवस 29 हजार 225 बहनों ने मंत्री सारंग को राखी बांधी । उल्लेखनीय है कि नरेला रक्षाबंधन महोत्सव पिछले 16 वर्षों से निरंतर नरेला विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी लगभग 1 लाख 82 हज़ार से अधिक बहनों ने मंत्री श्री सारंग को रक्षासूत्र बांधा था।

18 अगस्त को यहां होंगे कार्यक्रम

सोमवार को वार्ड 77, वार्ड 71 एवं वार्ड 58 में रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों बहनें अपने लाड़ले भैया विश्वास सारंग को रक्षासूत्र बांधेगीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!