भोपाल मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी द्वारा रानी कमलापति–खंडवा खंड का प्रथम निरीक्षण
संरक्षा एवं विकास कार्यों की स्थिति का किया गहन अवलोकन

भोपाल: 06 अगस्त 2025
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के नवपदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी ने बुधवार को रानी कमलापति से खंडवा रेलखंड का प्रथम विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य खंड में चल रहे अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा करना, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेना तथा संरक्षा मानकों का परीक्षण करना था।
निरीक्षण की शुरुआत रानी कमलापति स्टेशन से हुई, जहाँ से मंडल रेल प्रबंधक श्री त्यागी ने ट्रेनों के परिचालन, प्लेटफार्म व्यवस्थाओं एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के माध्यम से पूरे खंड का समग्र मूल्यांकन करते हुए पटरियों, सिग्नलिंग, समपार फाटकों, जलनिकासी व्यवस्था तथा ट्रैक अनुरक्षण संबंधी मुद्दों का सूक्ष्म निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान इटारसी स्टेशन पर श्री त्यागी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया इसके साथ ही ट्रेन यार्ड, क्रू लॉबी, रनिंग रूम तथा आर.आर.आई. (रूट रिले इंटरलॉकिंग) सिस्टम का विस्तार से परीक्षण किया। उन्होंने रनिंग रूम में लोको पायलटों एवं गार्ड्स के लिए उपलब्ध रहने एवं विश्राम सुविधाओं का भी अवलोकन किया तथा उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत हरदा स्टेशन पर निरीक्षण किया गया, जहाँ उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। श्री त्यागी ने स्टेशन भवन, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म स्तर एवं जनसुविधाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता न करते हुए सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ संवाद कर विभिन्न संरक्षा, परिचालन एवं यात्री सुविधा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की और समयबद्ध क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अभिराम खरे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित मालवीय,वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री ऋतुराज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे|
मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी ने निरीक्षण के समापन पर सभी विभागों को निर्देश दिए कि मॉनसून सीजन को दृष्टिगत रखते हुए संरक्षा एवं परिचालन में शत-प्रतिशत तत्परता बनाए रखें, तथा यात्रियों को उत्तम सुविधा देने हेतु सभी योजनाओं को प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जाए।




