प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री कुशाल सिंह द्वारा इटारसी स्टेशन का निरीक्षण
परिचालन प्रणाली को बेहतर बनाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद

भोपाल: 1 अगस्त 2025
पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री कुशाल सिंह द्वारा दिनांक 01 अगस्त 2025 को भोपाल मंडल के महत्वपूर्ण जंक्शन स्टेशन इटारसी का संरक्षा एवं परिचालन संबंधी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम इटारसी स्टेशन स्थित रूट रिले इंटरलॉकिंग रूम का अवलोकन किया तथा स्टेशन का विस्तृत ले-आउट डायग्राम, यार्ड संरचना और ट्रेनों की परिचालन प्रणाली को विस्तार से समझा। उन्होंने यह भी देखा कि किस प्रकार विभिन्न दिशाओं से आने वाली ट्रेनों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जाता है।
इसके पश्चात श्री सिंह ने इटारसी स्टेशन पर परिचालन से जुड़ी व्यावहारिक चुनौतियों, संसाधनों की उपलब्धता तथा तकनीकी समाधान की संभावनाओं पर वहाँ उपस्थित परिचालन कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने कर्मचारियों से सीधे संवाद करते हुए यह जाना कि उन्हें कार्य करते समय किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा किन उपायों से परिचालन को और अधिक सुरक्षित, कुशल एवं निर्बाध बनाया जा सकता है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्टेशन पर कार्यरत सभी परिचालन कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए एवं इस प्रक्रिया में सभी संबद्ध वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी हो।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित मालवीय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे, मंडल वाणिज्य निरीक्षक मुख्यालय श्री अंक भूषण दुबे, स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) श्री राजीव गौहर, मंडल वाणिज्य निरीक्षक इटारसी श्री उत्कर्ष अग्रवाल, स्टेशन प्रबंधक (परिचालन) श्री सुधेन्दु राय एवं मुख्य वार्ड प्रबंधक श्री विनोद चौधरी सहित अन्य पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित रहे।
रेल प्रशासन द्वारा ऐसे निरीक्षणों के माध्यम से परिचालन प्रणाली को अधिक पारदर्शी, संरक्षित एवं यात्री हितैषी बनाए जाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।