मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठजनों का सम्मान

भोपाल: 21 अगस्त 2025
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2025 के अवसर पर मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा ने अस्पताल में आए वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प भेंट कर सम्मानित किया तथा स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर आत्मीय बातचीत की।
कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन को स्वस्थ, संतुलित और यथासंभव स्वतंत्र रूप से जीने के लिए प्रेरित करना रहा। इस दौरान डॉ. डोगरा ने वरिष्ठजनों को नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विशेष परामर्श भी प्रदान किया।
इस अवसर पर “सीनियर सिटीजन मित्र” पहल से जुड़े नर्सिंग स्टाफ सहित मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल का समस्त चिकित्सा दल मौजूद रहा। अस्पताल प्रशासन ने वरिष्ठजनों को आश्वस्त किया कि उनके स्वास्थ्य और सुविधा के लिए सभी आवश्यक सेवाएं प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराई जाएंगी।




