रेलवे बोर्ड के सदस्य (अवसंरचना) श्री नवीन गुलाटी द्वारा भोपाल मंडल में सुरक्षा से संबंधित तकनीकी निरीक्षण
टनल, ट्रैक, महत्वपूर्ण संरचनाओं एवं प्रशिक्षण केंद्रों का किया गहन परीक्षण

भोपाल: 19 अगस्त 2025
रेल संरचना की सुदृढ़ता, परिचालन की विश्वसनीयता एवं सुरक्षा मानकों की समीक्षा के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड के सदस्य (अवसंरचना) नवीन गुलाटी द्वारा आज भोपाल मंडल के अंतर्गत रानी कमलापति से बुधनी और बुधनी से रानी कमलापति रेलखंड का तकनीकी निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण पूरी तरह से संरक्षा केंद्रित था, जिसमें ट्रैक की संरचना, तकनीकी मानक, सुरंगों की स्थिति, ढलान, मोड़ों और अन्य संवेदनशील स्थानों का गहन परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गुलाटी ने आधुनिक ट्रैक इंजीनियरिंग के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन करते हुए रेलखंड की भौगोलिक जटिलताओं, विशेष रूप से सुरंगों और पुलों की संरचना, ट्रैक ज्योमेट्री, वेल्डिंग की गुणवत्ता, स्लीपर की स्थिति, बैलास्ट की गहराई और जल निकासी प्रणाली जैसी तकनीकी बातों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रत्येक खंड की संरक्षा स्थिति की मौजूदा रिपोर्ट ली और सुधारात्मक उपायों पर चर्चा की।
इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पश्चिम मध्य रेलवे एवं मंडल स्तर के वरिष्ठ इंजीनियरिंग अधिकारियों के साथ बातचीत कर खंड में ट्रैक अनुरक्षण की मौजूदा कार्यप्रणाली, सुरक्षा निरीक्षण की आवृत्ति, नवीनतम तकनीकों के उपयोग तथा भविष्य की आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस रेलखंड में अत्यधिक ट्रेन संचालन को देखते हुए संरक्षा और स्थायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
निरीक्षण उपरांत श्री गुलाटी ने भोपाल स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (एरिया ट्रेनिंग सेंटर) का दौरा कर प्रशिक्षण संरचना, उपलब्ध संसाधन, प्रशिक्षण माड्यूल, स्मार्ट क्लासरूम्स, तकनीकी प्रयोगशालाओं एवं फील्ड ट्रेनिंग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने हेतु सुझाव दिए तथा अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण में हैंड्स-ऑन तकनीक, वास्तविक समय ट्रैक निरीक्षण, और डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म्स को समाहित किया जाए।
इसके पश्चात उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्टेशन की परिचालन व्यवस्था, संरचना, पैनल रूम, यार्ड प्रणाली एवं सुरक्षा मानकों की समीक्षा की।
निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, भोपाल में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें निरीक्षण के दौरान चिन्हित महत्वपूर्ण तकनीकी एवं संरक्षा बिंदुओं पर चर्चा की गई। सदस्य (अवसंरचना) श्री नवीन गुलाटी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा संरक्षा व परिचालन दक्षता को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
इस उच्च स्तरीय निरीक्षण के दौरान भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी सहित रेलवे बोर्ड ,पश्चिम मध्य रेलवे एवं भोपाल मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समापन पर श्री गुलाटी ने कहा कि रेल संरचना की मजबूती ही संरक्षित और निर्बाध रेल परिचालन की नींव है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे की भू-भागीय विशेषताओं को देखते हुए प्रत्येक इंजीनियरिंग खंड की तकनीकी समीक्षा नियमित रूप से की जानी चाहिए ताकि संरक्षा के किसी भी पहलू में कोई चूक न हो। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि निर्धारित मानकों के अनुरूप रखरखाव कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ किया जाए।