सिद्धार्थ, जयवर्धन, मरकाम सहित 6 विधायकों जिला अध्यक्षों की कमान

भोपाल: 16 अगस्त 2025
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद शनिवार को जिलाें में 71 शहर और ग्रामीण अध्यक्षों के नामों का एलान कर दिया। इसमें छह विधायकों को जिलों की कमान सौंपी गई है। ऐसे में एक फिर कांग्रेस के एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वहीं, विपक्ष ने भी कांग्रेस की करनी और कथनी में अंतर को लेकर सवाल उठाए हैं। कई वरिष्ठ नेताओं को जिला अध्यक्ष के चयन में दरकिनार कर दिया गया, तो वहीं, जिन नेताओं की प्रदेश स्तर पर भूमिका निभाने की उम्मीद थी, उनको जिलों की कमान सौंप दी गई।
कांग्रेस के सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाह को सतना ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है। सिद्धार्थ कुशवाह एकमात्र ऐसे नेता है, जो कांग्रेस की तरफ से महापौर, लोकसभा का चुनाव तक लड़ चुके हैं। यही नहीं वे फिलहाल एमपी कांग्रेस ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। यही वजह है कि जमीनी कार्यकर्ताओं और युवाओं को अवसर देने के पार्टी के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह राघौगढ़ से विधायक हैं, उनको गुना का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उनके ही भतीजी प्रियव्रत सिंह को राजगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह डिंडौरी से ओमकार सिंह मरकाम विधायक हैं, उनको शहर का जिला अध्यक्ष बना दिया गया है। मरकाम कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) के मध्य प्रदेश से एकमात्र सदस्य भी हैं। तराना से विधायक महेश परमार को उज्जैन ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है। बैहर विधायक संजय उईके को बालाघाट का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, सिलवानी से विधायक देवेंद्र पटेल को रायसेन के जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।