बुराई के नशे को अच्छाई के नशे के द्वारा खत्म किया जा सकता है – ब्रह्माकुमार आशीष भाई

भोपाल: 10 अगस्त 2025
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, राजयोग भवन से आये वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ब्रह्माकुमार आशीष भाई ने कहा – संसार का सबसे सरल काम है नशा को छोड़ना। जैसे – अच्छाई का नशा करो तो बुराई का नशा स्वत: छूट जायेगा। नशा क्या है- आदत, हमें अच्छी आदत विकसित करनी है तो दूसरे के गुणों को देखना चालू करें। नशे को नशा द्वारा खत्म किया जा सकता है। जो नशा बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब आदि का करते हैं। उन्हें पहले सुख तो मिलता लेकिन कम समय के लिए,फिर धीरे -धीरे कम होने लगता है तो नशीले पदार्थ की मात्रा ज्यादा बढ़ानी पड़ती है।और एक समय ऐसा आता है जब नशा इंसान का नाश कर देता है। पहले शराब को इंसान पीता फिर शराब इंसान को पी जाती है। आशीष भाई ने नशे से छुटकारा पाने के देशी नुस्खे बताये तथा मनोबल बढ़ाने पर प्रकाश डाला। ब्रह्माकुमारी ममता बहन जी ने राजयोग का महत्व बताया वा दिव्य गुणों की अनुभूति कराई।बी.के गंगा बहन जी ने सभी को राखी बांधी। सभी ने रक्षा बंधन पर बुराई छोड़ने का लिया संकल्प। नशामुक्ति केंद्र प्रभारी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। सभी सदस्य उपस्थित रहे।