भोपाल हिंदू उत्सव समिति चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

भोपाल: 19 अगस्त 2025
हिंदू उत्सव समिति के आगामी चुनाव में इस बार मुकाबला रोचक हो गया है। समिति के पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा और वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश बागबानी चुनावी मैदान में हैं। वहीं संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के चुनाव में उतरने से यह जंग त्रिकोणीय हो गई है। अब तक समिति के अध्यक्ष का चुनाव प्रायः पुराने भोपाल से ही होता आया है, लेकिन तिवारी के मैदान में आने से नए भोपाल को भी नेतृत्व में हिस्सेदारी मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।
स्थानीय जनमत के अनुसार, अब तक समिति महज दशहरा, होली, दिवाली, गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव जैसे सीमित कार्यक्रम आयोजित करती रही है, जबकि हिंदुओं के पर्व वर्षभर चलते हैं। ऐसे में समाज का एक वर्ग चाहता है कि संगठन का दायरा बढ़े और हिंदू संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के उद्देश्य पूरे हों।
साथ ही चन्द्रशेखर तिवारी भोपाल में हिंदुत्व की हमेशा आवाज उठाने में सबसे आगे रहते हैं
चुनाव को लेकर पुराने पदाधिकारी फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं, मगर उनकी राय में भी समय आ गया है कि नेतृत्व में युवाओं की भूमिका बढ़े। इस कारण से चंद्रशेखर तिवारी के पक्ष में समर्थन धीरे-धीरे मजबूत होता दिखाई दे रहा है। जानकार मानते हैं कि यदि यह रुझान कायम रहा तो इस बार समिति की कमान नए चेहरों के हाथों में जा सकतीहैं।