प्रो. (डॉ.) ए.के. महापात्रा, एम्स भोपाल के नवनियुक्त अध्यक्ष, ने संस्थान का दौरा किया (22-23 अगस्त 2025)

भोपाल: 23 अगस्त 2025
प्रो. (डॉ.) ए.के. महापात्रा ने 22 से 23 अगस्त 2025 तक एम्स भोपाल का दौरा किया। आगमन पर उनका स्वागत प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर, कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ, और श्री संदेश कुमार जैन, उपनिदेशक (प्रशासन) द्वारा किया गया। इस दौरान, उन्होंने विभागाध्यक्षों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और संस्थागत चुनौतियों एवं उनके संभावित समाधानों पर चर्चा की। उनके दौरे में अस्पताल का निरीक्षण भी शामिल था, जिसमें आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) और इन पेशेंट वार्ड्स एवं सेवाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने मरीजों की देखभाल और सुविधाओं की समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने छात्र संघ प्रतिनिधि, नर्सिंग अधीक्षक और नर्सिंग प्रतिनिधि से भी बातचीत की। उन्होंने एम्स भोपाल परिसर का भ्रमण किया और नव विकसित फुटसाल एरीना का उद्घाटन किया, जहाँ परिसर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त, सभी संकाय सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें शैक्षणिक और संस्थागत मामलों पर विचार-विमर्श किया गया तथा कार्य मानकों को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।
एम्स नई दिल्ली में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष, न्यूरोसाइंसेज सेंटर के प्रमुख और डीन (अनुसंधान) शामिल हैं। वर्ष 2017 में, उन्होंने 26 घंटे लंबे सफल ऑपरेशन का नेतृत्व किया, जिसमें संयुक्त जुड़वां बच्चों ‘जगा’ और ‘कालिया’ को अलग किया गया था। यह भारतीय चिकित्सा इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। विश्वभर में पिछले 40 वर्षों में ऐसे केवल 12 ऑपरेशन किए गए हैं। उनके नाम 870 से अधिक शोध प्रकाशन, 16 पुस्तकें और 140 पुस्तक अध्याय दर्ज हैं। उन्होंने एम्स भुवनेश्वर के निदेशक, एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ के निदेशक तथा एसओए यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर के कुलपति के रूप में भी महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिकाएँ निभाई हैं। उन्हें वर्ष 2025 में पद्मश्री और वर्ष 2022 में सी.वी. रमन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एम्स भोपाल के अध्यक्ष के रूप में, वे संस्थान के मिशन को और सशक्त बनाने का संकल्प लेते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता प्रदान की जा सके — विशेष रूप से मध्य प्रदेश और पूरे राष्ट्र के लोगों के लिए।