भोपालमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

यूटीआई (मूत्र मार्ग संक्रमण) को न करें नज़रअंदाज़, समय पर इलाज ज़रूरी: एम्स भोपाल

भोपाल: 22 अगस्त 2025

यूटीआई (मूत्र मार्ग संक्रमण) जैसी आम लेकिन गंभीर समस्या को लेकर एम्स भोपाल लगातार जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है। एम्स भोपाल के विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण खासकर महिलाओं में बहुत आम है और समय पर इलाज न मिलने पर गंभीर रूप ले सकता है। अध्ययनों के अनुसार, आधी से अधिक महिलाएँ अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार यूटीआई से प्रभावित होती हैं और कई महिलाएँ बार-बार होने वाले संक्रमण की समस्या झेलती हैं। चिकित्सकों ने बताया कि महिलाओं में यूटीआई का खतरा अधिक होता है क्योंकि उनका मूत्र मार्ग छोटा होता है। हार्मोनल बदलाव, गर्भावस्था और अस्वच्छ जीवनशैली भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। पर्याप्त पानी न पीना, शौचालय की गलत आदतें और अनियंत्रित डायबिटीज़ संक्रमण का खतरा और बढ़ा देती हैं। संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टरों ने कुछ आसान उपाय सुझाए हैं। इनमें रोजाना पर्याप्त पानी पीना, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना, यौन संबंध के बाद मूत्राशय खाली करना और ढीले कॉटन के कपड़े पहनना शामिल है। साथ ही पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब आना या निचले पेट में दर्द जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की अपील की गई है।

विशेषज्ञों ने कहा कि शुरुआती लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें और बिना परामर्श के एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग न करें। लंबे समय तक पेशाब रोककर रखना और बार-बार संक्रमण होने पर केवल घरेलू नुस्खों पर निर्भर रहना भी खतरनाक हो सकता है। बार-बार संक्रमण की स्थिति में जांच कराई जानी चाहिए ताकि किडनी स्टोन, डायबिटीज़ या अन्य शारीरिक कारणों की पहचान की जा सके। ज़रूरत पड़ने पर जीवनशैली में बदलाव और चिकित्सकीय देखरेख में रोकथाम संबंधी दवाएँ भी दी जा सकती हैं। चिकित्सकों ने यह भी चेतावनी दी कि एंटीबायोटिक का गलत और बार-बार इस्तेमाल बैक्टीरिया में प्रतिरोध पैदा कर रहा है। इससे सामान्य दवाएँ असर नहीं करतीं और मरीजों को महंगी या शक्तिशाली दवाओं का सहारा लेना पड़ सकता है। कई बार तो अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता तक पड़ जाती है। एम्स भोपाल के विशेषज्ञों ने बताया कि सरल जीवनशैली में बदलाव और एंटीबायोटिक का जिम्मेदारी से उपयोग करने से लोग बार-बार होने वाले संक्रमण और दवा प्रतिरोध, दोनों समस्याओं से बच सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!