एम्स भोपाल की नेत्र विशेषज्ञ को तमिलनाडु नेत्र चिकित्सा सोसायटी सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पोडियम पुरस्कार

भोपाल: 11 अगस्त 2025
एम्स भोपाल चिकित्सा अनुसंधान और मरीजों की देखभाल के क्षेत्र में अपनी पहचान लगातार मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में, नेत्र विभाग की सीनियर रेज़िडेंट डॉ. ब्रिंधा पेरियासामी को तमिलनाडु ऑप्थैल्मिक सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में कॉर्निया उप-विशेषता में बेस्ट पोडियम अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह मंच नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में देश के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है। यह पुरस्कार उनके शोध “स्वस्थ युवा मरीजों में आइसोलेटेड व्हाइट आई वायरल एंडोथेलाइटिस के लिए दिया गया। यह देश में किसी तृतीयक नेत्र देखभाल केंद्र से सामने आई अपनी तरह की पहली रिपोर्ट है जो दुर्लभ नैदानिक जानकारियां प्रस्तुत करती है और इस असामान्य रोग के उपचार के तरीकों को स्पष्ट करती है।। नेत्र विभाग की प्रमुख ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि विभाग के डॉक्टर लगभग हर प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतते आए हैं। ऐसे शोध आम नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये दुर्लभ नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, समय पर नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श लेने के लिए प्रेरित करते हैं और इलाज के बेहतर तरीकों को विकसित करने में मदद करते हैं। एम्स भोपाल मरीजों के हित में चिकित्सा ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत है।




