मप्र केबिनेट की बैठक के निर्णय, बनेगा अत्याधुनिक डेटा सेंटर

भोपाल: 22 जुलाई 2025
मप्र में बनेगा अत्याधुनिक बड़ा डेटा सेंटर, मप्र के सभी विभागों से संबंधित जानकारियों एवं आंकड़े डेटा के रूप में रहेंगे, आज मोहन यादव कैबिनेट में डेटा सेंटर बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, विदेश दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने डेटा सेंटर की जरूरत को बताया, कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, मप्र का डेटा सेंटर विश्वसनीय और देश का अव्वल दर्जे का होगा।
आज भोपाल में मोहन यादव कैबिनेट ने उज्जैन और ग्वालियर मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन टैक्स छूट का अनुमोदन किया। इसके साथ ही कैबिनेट में वन्य जीव खासतौर पर टाइगर को लेकर पर्यटन व्यवसाय को आकर्षक बनाने को लेकर चर्चा हुई। आज की बैठक में मप्र की 40 वर्ष पुरानी गांधी सागर जल विद्युत परियोजना के नवीनीकरण को मंजूरी दी गई,, जिसकी लागत 464 करोड़ आएगी,, इसमें 30 फीसदी सरकार देगी, शेष राशि के लिए लोन लिया जाएगा।
आज कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने किसानों को खाद की सुविधाजनक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी मंत्रियों को अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आज की कैबिनेट में उज्जैन में निकलने वाली महाकाल यात्रा को और भव्य स्वरूप देने और जगन्नाथ यात्रा की तरह निकालने को लेकर चर्चा हुई।