ऑपरेशन आहट के अंतर्गत बीना स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल का जागरूकता अभियान

भोपाल: 04 जुलाई 2025
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मानव तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति और बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराइयों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीना स्टेशन पर ऑपरेशन आहट के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल बीना पोस्ट के उप निरीक्षक श्री धर्मेंद्र एवं सहायक उप निरीक्षक श्री हसन खान ने किया। अभियान में आवाज संस्था की कोऑर्डिनेटर श्रीमती मालती एवं उनके स्टाफ ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। टीम द्वारा स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में यात्रियों को बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम, मानव तस्करी के खतरों तथा बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों को यह जानकारी दी गई कि यदि स्टेशन या ट्रेन में कोई लावारिस, गुमशुदा या बाल श्रम करता बच्चा दिखे तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या चाइल्डलाइन नंबर 1098 पर सूचित करें।
अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 11407, 18238 तथा 20414 की गहन जांच की गई। जांच में किसी प्रकार का लावारिस, गुमशुदा अथवा बाल श्रम में लिप्त बच्चा नहीं पाया गया। यह अभियान यात्रियों में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने और समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि समाज को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने में रेलवे की भूमिका और अधिक सशक्त हो सके। मंडल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें और रेलवे के इस नेक कार्य में सहभागी बनें।