भोपालमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

आउटसोर्स कंपनी द्वारा कथित भ्रष्टाचार संबंधी समाचार के संदर्भ में

भोपाल: 07 जुलाई 2025

दिनांक 7 जुलाई 2025 को समाचार पत्र में एक समाचार प्रकाशित हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एम्स भोपाल में आउटसोर्स मैनपावर की भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक आउटसोर्स एजेंसी के प्रतिनिधि और उनके माध्यम से नियुक्त कुछ कर्मियों द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। इस संबंध में एम्स भोपाल ने त्वरित और गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित एजेंसी से स्पष्टीकरण एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही, संस्थान द्वारा सभी आउटसोर्स एजेंसियों को सख्त अनुपालन हेतु पत्र जारी किए गए हैं, जो वर्तमान में एम्स भोपाल में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसके अतिरिक्त, एम्स भोपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बागसेवनिया थाना प्रभारी को इस संदर्भ में विधिवत शिकायत भी दर्ज कराई है। यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि एम्स भोपाल का आउटसोर्स मैनपावर की नियुक्ति प्रक्रिया से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं होता। यह पूरी जिम्मेदारी संबंधित आउटसोर्स एजेंसी की होती है, जो अनुबंध की शर्तों के अनुसार आवश्यक मैनपावर की नियुक्ति एवं तैनाती करती है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी भी सरकारी संस्थान में आउटसोर्स सेवाओं की नियुक्ति सेवा प्रकृति की होती है, और उस प्रक्रिया में संबंधित सरकारी संस्थान की कोई भूमिका नहीं होती। आउटसोर्स एजेंसी ही अपने कर्मचारियों से संबंधित सभी वैधानिक अनुपालनों (Statutory Compliances) की पूर्णतः उत्तरदायी होती है। संस्थान इन मामलों में उत्तरदायी नहीं होता। साथ ही, यह एक सार्वभौमिक नीति है कि ऐसे सभी सेवा और प्रशासनिक विषय जैसे अनुभव प्रमाण पत्र जारी करना अथवा किसी भी पात्रता की पूर्ति इत्यादि, आउटसोर्स एजेंसी द्वारा ही सुनिश्चित किया जाता है। हालांकि, सभी नियुक्त आउटसोर्स कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन संस्थान द्वारा रिकॉर्ड में रखा जाता है, जबकि अन्य सेवा रिकॉर्ड एजेंसी द्वारा संधारित किए जाते हैं। एम्स भोपाल ऐसी किसी भी कथित अनियमितता की कड़ी निंदा करता है और इस प्रकार की शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लेता है। मामले को लेकर संबंधित एजेंसी से स्पष्टीकरण एवं उचित कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। संस्थान द्वारा आवश्यक वैधानिक कदम भी उठाए जा रहे हैं। एम्स भोपाल सभी संस्थागत प्रक्रियाओं में उच्चतम स्तर की पारदर्शिता, निष्पक्षता और ईमानदारी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता को यह विश्वास दिलाता है कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!