एम्स भोपाल में ब्रैकियल प्लेक्सस इंजरी पर एक दिवसीय सीएमई का होगा आयोजन

भोपाल: 07 जुलाई 2025
एम्स भोपाल अपने कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षा, अनुसंधान और सेवा के समन्वय से जनस्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में, बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग विभाग द्वारा दिनांक 12 जुलाई 2025 को “ब्रैकियल प्लेक्सस इंजरी” विषय पर एक दिवसीय सीएमई (सतत चिकित्सकीय शिक्षा) और विभागीय स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस शैक्षणिक कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों को ब्रैकियल प्लेक्सस इंजरी जैसी जटिल तंत्रिकीय स्थिति के नवीनतम निदान, उपचार और पुनर्वास तकनीकों से अवगत कराना होगा, जिससे रोगियों को अधिक सटीक और प्रभावी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। कार्यक्रम में ब्रैकियल प्लेक्सस की शारीरिक रचना, क्लिनिकल मूल्यांकन, रेडियोलॉजिकल एवं इलेक्ट्रोडायग्नोस्टिक परीक्षण, नस स्थानांतरण (nerve transfers), मांसपेशी ट्रांसफर, दर्द प्रबंधन तथा पुनर्वास पद्धतियों जैसे विषयों पर केंद्रित व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। इस आयोजन में देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से विशेषज्ञों और चिकित्सकों के भाग लेने की संभावना है। वक्ता के रूप में जिन विशेषज्ञों के सम्मिलित होने की योजना है, उनमें प्रो. (डॉ.) मुकुंद आर. थत्ते (बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई), प्रो. (डॉ.) पवन अग्रवाल (एनएससीबी मेडिकल कॉलेज, जबलपुर), प्रो. (डॉ.) विशाल मागो (एम्स ऋषिकेश), प्रो. (डॉ.) सत्यस्वरूप त्रिपाठी (पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़), प्रो. (डॉ.) अरुण भटनागर, डॉ. राजा तिवारी (एम्स, नई दिल्ली) सहित अन्य विशिष्ट विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीजी छात्रों के लिए एक ई-पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। सर्वश्रेष्ठ तीन पोस्टरों को पुरस्कृत किया जाएगा और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह का कहना है, “ब्रैकियल प्लेक्सस इंजरी एक अत्यंत जटिल और चुनौतीपूर्ण स्थिति है, जिसमें शीघ्र और समन्वित उपचार आवश्यक होता है। ऐसे सीएमई कार्यक्रम चिकित्सा समुदाय के लिए ज्ञान और अनुभव साझा करने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं, जिससे बेहतर उपचार रणनीतियों का विकास संभव हो पाता है। एम्स भोपाल, शिक्षा, अनुसंधान और सेवा के समन्वय से जनस्वास्थ्य को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।” कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी (डीन एकेडमिक्स) और प्रो. (डॉ.) शशांक पुरवार (कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक) विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस आयोजन की अध्यक्षता बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनाल मोहम्मद खान करेंगे। डॉ. राहुल दुबेपुरिया आयोजन सचिव, डॉ. दीपक कृष्णा सह-सचिव, और डॉ. गौरव चतुर्वेदी, डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. अभिनव सिंह सहित विभाग की टीम कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएगी।