रेल सुरक्षा बल द्वारा ब्यावरा राजगढ़ स्टेशन पर ऑपरेशन जन जागरण के अंतर्गत जागरूकता अभियान आयोजित

भोपाल: 28 जून 2025
यात्रियों की सुरक्षा और रेल संपत्ति की रक्षा हेतु रेल सुरक्षा बल द्वारा समय-समय पर विशेष जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 27.06.2025 को पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के अंतर्गत ब्यावरा राजगढ़ स्टेशन पर ऑपरेशन जन जागरण के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक श्री शिव गोविन्द मिश्र ने किया। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में उपस्थित यात्रियों को संबोधित करते हुए उन्हें रेल सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। यात्रियों को बिना कारण आपातकालीन चैन पुलिंग (एसीपी) न करने, पटरियों पर अवैध रूप से प्रवेश (ट्रेसपासिंग) न करने, बंद रेल फाटकों को पार न करने, चलती ट्रेनों में चढ़ने-उतरने से परहेज करने और रेल गाड़ियों पर पत्थर न फेंकने की सख्त हिदायत दी गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी अजनबी द्वारा दिया गया खाद्य अथवा पेय पदार्थ स्वीकार न करने की सलाह दी गई, ताकि जहरखुरानी जैसे अपराधों से बचा जा सके। कार्यक्रम में महिला यात्रियों की सुरक्षा, मानव तस्करी की रोकथाम और यात्री संबंधी अपराधों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत रेल मदद हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें। भोपाल मंडल रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखेगा।