भोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नाबालिग बालक को सुरक्षित संरक्षण गृह सुपुर्द

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नाबालिग बालक को सुरक्षित संरक्षण गृह सुपुर्द

भोपाल: 27 जून 2025

भोपाल मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 27 जून 2025 को भोपाल स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल (RPF) के सतर्क जवानों ने एक नाबालिग बालक को सुरक्षित संरक्षण प्रदान कर मिसाल पेश की।

भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर तैनात प्रधान आरक्षक श्री राकेश को एक 12 वर्षीय बालक अकेला व असहाय अवस्था में मिला। बालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम निशांत राजपूत पुत्र खमानु प्रताप राजपूत, निवासी आर्य नगर, अकबरपुर, उत्तर प्रदेश बताया। बालक ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ यात्रा कर रहा था और भीड़-भाड़ में उनसे बिछड़ गया।

रेल सुरक्षा बल के स्टाफ द्वारा मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्परता दिखाते हुए बालक को रेल सुरक्षा बल पोस्ट भोपाल लाया गया। वहाँ उपनिरीक्षक श्रीमती संध्या चौधरी द्वारा बालक से विस्तार से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी संकलित की गई। तत्पश्चात मामले की सूचना बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री धनीराम पवार को दी गई। उनके निर्देशानुसार बालक को आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नित्य सेवा सोसायटी, चांदबड़, भोपाल को सुपुर्द किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं समाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सदैव सजग एवं प्रतिबद्ध है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अपने बच्चों व परिवारजनों पर विशेष ध्यान दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रेलवे सुरक्षा बल से संपर्क करें।

यह सराहनीय कार्य रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!