टॉप न्यूज़दुनियामध्य प्रदेशविदेश

अमेरिका में खतरनाक जैविक रोगाणु तस्करी का मामला, FBI की रडार पर युगल; महिला के पकड़े जाने की खबर

भोपाल/वॉशिंगटन: 4 जून 2025

एफबीआई ने दो चीनी नागरिकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मिशिगन विवि की प्रयोगशाला में जैविक रोगाणु पर शोध किया। यह फसलों को बर्बाद कर सकता है। एफबीआई की जांच में सामने आया कि इस मामले में शामिल चीनी महिला का चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से भी संबंध है।

अमेरिका में फसल बर्बाद करने और कृषि आतंकवाद फैलाने के लिए खतरनाक जैविक रोगाणु तस्करी का मामला सामने आया है। अमेरिका ने चीन के एक प्रेमी युगल शोधकर्ताओं पर इस रोगाणु की तस्करी का आरोप लगाया है। साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने इसे गंभीर चेतावनी बताते हुए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की अमेरिकी संस्थानों में घुसपैठ और खाद्य आपूर्ति को प्रभावित करने के लिए शोधकर्ताओं के रूप में अपने लोगों को तैनात करने की बात कही है।

एफबीआई अधिकारियों ने बताया कि जुलाई 2024 में चीनी युवक जुनयोंग लियू अपने बैग में एक जहरीला कवक लेकर अमेरिका में दाखिल हुआ था। डेट्रॉयट हवाई अड्डे पर उसके बैग से लाल पौधे बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि वह मिशिगन विवि की प्रयोगशाला में काम करने वाली अपनी प्रेमिका युनकिंग जियान को यह पौधे सौंपना चाहता था। उसने पहले भी अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर शोध करने के लिए खतरनाक जैविक रोगाणु की तस्करी की है। इसके बाद युवक लियू को हवाई अड्डे से वापस चीन भेज दिया गया।

फसल को बर्बाद कर सकता है जैविक रोगाणु

जांच में सामने आया कि रोगाणु को फ्यूजेरियम ग्रैमिनीरम के नाम से जाना जाता है। यह जो गेहूं, जौ, मक्का और चावल की फसल को बर्बाद करके पशुओं और लोगों को बीमार कर सकता है। साथ ही अमेरिका को हर साल अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचा सकता है। एफबीआई ने कहा कि यह संभावित कृषि-आतंकवादी हथियार है।

फोन में मिले मेसेज

एफबीआई ने कहा कि अधिकारियों को लियू के फोन पर एक वैज्ञानिक लेख मिला जिसका शीर्षक था, बदलती जलवायु परिस्थितियों में पादप-रोगजनक युद्ध। जांच के अनुसार अमेरिका पहुंचने से एक सप्ताह पहले लियू ने जियान से बात की थी। इसमें जियान ने कहा था कि यह दुख की बात है कि मुझे अभी भी आपके लिए काम करना पड़ रहा है। इस पर लियू ने जवाब दिया कि एक बार यह हो जाए, तो बाकी सब आसान हो जाएगा। इसके बाद फरवरी में जब एफबीआई एजेंट कैंपस लैब में जियान से मिलने गए। उनसे पूछा गया कि क्या वह लैब में लियू को रोगाणु से निपटने में मदद कर रही थी, तो उन्होंने इससे इनकार किया।

महिला का सीपीसी से कनेक्शन

एफबीआई ने मामले में युनकिंग जियान और उसके प्रेमी जुनयोंग लियू के खिलाफ षड्यंत्र, तस्करी, झूठे बयान देने और वीजा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि जियान को चीन में इस रोगाणु पर अपने काम के लिए चीनी सरकार से धन भी मिला। उसके इलेक्ट्रॉनिक्स में उसके चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) से जुड़े होने की जानकारी भी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय

अमेरिकी अटॉर्नी जेरोम गोर्गन जूनियर ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक वफादार सदस्य सहित इन चीनी नागरिकों की कथित गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर चिंता का विषय हैं। महिला जियान अदालत में पेश हुई और गुरुवार को जमानत की सुनवाई के लिए उसे वापस जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!