अब ऐसी के तापमान पर भी लगेगा सरकारी नियम का डंडा जानिए क्या है पूरा सच??
घर, ऑफिस या कार… AC के टेंपरेचर को लेकर सरकार का नया नियम

भोपाल/नई दिल्ली: 11 जून 2025
बढ़ती गर्मी के बीच देश में AC का तापमान सेट करने को लेकर नए नियम लागू हो सकते हैं। मौजूदा वक्त में एसी कम से कम 16 डिग्री तापमान पर चल सकते हैं लेकिन बहुत जल्द ही इन पर टेंपरेचर की लिमिट लगने वाली है।
देश में चल रही भीषण गर्मी और लू के बीच आपके AC यानी एयर कंडीशनर पर बहुत जल्द टेंपरेचर की लिमिट लगने वाली है। केंद्र सरकार एसी के तापमान को लेकर नया नियम ला रही है। इसके बाद एसी को 20 डिग्री से कम में या 28 डिग्री से ज्यादा में सेट नहीं किया जा सकेगा। आसान भाषा में समझाएं तो आप अपने कमरे को 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ठंडा या 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गर्म नहीं कर पाएंगे। केंद्र सरकार में मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नया नियम आवासीय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और गाड़ियों में लगने वाले एसी पर लागू होगा यानी घर, ऑफिस और गाड़ी में 20 डिग्री से कम में एसी नहीं चल पाएगा।
नए नियम की वजह क्या?
नए नियमों के साथ सरकार का पहला मकसद ज्यादा बिजली खपत को कम करना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह फैसला ऊर्जा संरक्षण, बिजली की खपत को कम करने और पर्यावरण के बैलेंस को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बता दें कि जितने कम में AC चलाया जाता है, उतनी बिजली ज्यादा खर्च होती है। इसके अलावा, इससे जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भी मदद मिलेगी।