एम्स भोपाल में ‘हाउस ऑफ क्लब्स’ पहल के तहत कल मनाया जाएगा विश्व संगीत दिवस

भोपाल: 20 जून 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान में कल, 21 जून को विश्व संगीत दिवस को एक संगीतमय जैमिंग सेशन के साथ उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। यह आयोजन हाल ही में शुरू की गई “हाउस ऑफ क्लब्स” पहल के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना, आपसी जुड़ाव को सशक्त बनाना और मानसिक स्वास्थ्य को संबल प्रदान करना है। यह आयोजन एम्स भोपाल के संगीत क्लब “कॉर्ड-ए-टेंडिने” द्वारा किया जा रहा है, जो “हाउस ऑफ क्लब्स” के प्रमुख क्लबों में से एक है। संस्थान के प्रशासन के सक्रिय सहयोग से जिम क्षेत्र के पास स्थित स्टूडेंट काउंसिल रूम को स्थायी रूप से छात्र गतिविधियों के लिए समर्पित किया गया है। “हाउस ऑफ क्लब्स” के अंतर्गत अब डांस क्लब, म्यूजिक क्लब, ड्रामा एवं मूवी क्लब, बुक एवं मैगज़ीन क्लब तथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी क्लब सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं — जो छात्रों को अकादमिक दायरे से बाहर भी अभिव्यक्ति और विकास का अवसर प्रदान करते हैं। इस पहल के संबंध में प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा: “एम्स भोपाल में हम मानते हैं कि एक स्वस्थ मन, शैक्षणिक उत्कृष्टता जितना ही आवश्यक है। ‘हाउस ऑफ क्लब्स’ एक समावेशी और जीवंत कैंपस वातावरण के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जहाँ छात्र स्वयं को अभिव्यक्त कर सकते हैं, साथियों से जुड़ सकते हैं और कक्षा से परे भी विकास कर सकते हैं।” कल होने वाला यह कार्यक्रम विभिन्न बैचों के छात्रों और रेजिडेंट्स को एक मंच पर लाएगा और संगीत के माध्यम से एकता व उत्साह का संदेश देगा। यह आयोजन “हाउस ऑफ क्लब्स” की व्यापक दृष्टि को दर्शाता है — जो कैंपस जीवन को और अधिक रचनात्मक, संतुलित और संलग्न बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।