एम्स भोपाल में विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन

भोपाल: 8 जून 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनमानस को ब्रेन ट्यूमर, उसके लक्षणों, शीघ्र पहचान और उपचार विकल्पों के बारे में सटीक व वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना था। प्रतिवर्ष 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य इस गंभीर बीमारी के प्रति वैश्विक स्तर पर जागरूकता फैलाना है। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जानकारीपरक सत्रों के माध्यम से ब्रेन ट्यूमर की प्रारंभिक पहचान, समय पर जांच और समुचित इलाज के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही, आम लोगों के बीच व्याप्त भ्रांतियों और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए संवादात्मक सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को अपने प्रश्न पूछने और संदेह दूर करने का अवसर मिला। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि “भारत जैसे देश में, जहां न्यूरोलॉजिकल समस्याएं अक्सर समय रहते पहचानी नहीं जातीं, ब्रेन ट्यूमर के प्रति जनजागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। एम्स भोपाल न केवल जनजागरूकता को बढ़ावा देने में अग्रणी है, बल्कि जटिल रोगों से पीड़ित मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी सतत रूप से समर्पित है। विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस हमें समय पर जांच, अनुसंधान में निरंतर प्रगति और रोगियों के प्रति संवेदनशील उपचार की हमारी सामाजिक व चिकित्सकीय जिम्मेदारी की याद दिलाता है।” इस जागरूकता अभियान में फैकल्टी सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, छात्रों तथा मरीजों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम न केवल प्रभावी रहा बल्कि व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक करने में भी सफल रहा।