विश्व साइकिल दिवस पर एम्स भोपाल में जन-जागरूकता का आयोजन

भोपाल: 3 जून 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में आज संस्थान में ‘विश्व साइकिल दिवस’ को उत्साह और सक्रिय सहभागिता के साथ मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 3 जून को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य साइकिल को केवल एक साधारण परिवहन साधन के रूप में महत्व देना नहीं है, बल्कि यह मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी बल देता है। इस अवसर पर एम्स भोपाल द्वारा एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फैकल्टी सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने साइकिल चलाने के लाभों पर चर्चा कर न केवल स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण-संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। यह उल्लेखनीय है कि साइकिल चलाना महज़ एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक ऐसी जीवनशैली है जो शरीर को सक्रिय बनाए रखने के साथ-साथ मोटापा, हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, मानसिक तनाव और गठिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में सहायक सिद्ध होती है। इसके साथ ही, नियमित रूप से साइकिल चलाने से न केवल शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है, बल्कि यह पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “विश्व साइकिल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। साइकिल चलाना एक किफायती, सुलभ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन माध्यम होने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने का प्रभावशाली उपाय भी है। एम्स भोपाल का यह निरंतर प्रयास है कि हम स्वस्थ भारत के निर्माण में समाज को जागरूक करें तथा इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाएं।”