एम्स भोपाल की साइबर धोखाधड़ी को लेकर चेतावनी: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स से हो रही ठगी

भोपाल: 3 जून 2025
वर्तमान समय में साइबर अपराध, विशेषकर सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली ठगी की घटनाओं में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। असामाजिक तत्व फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर आम नागरिकों को भ्रमित कर उनसे धनराशि की मांग कर रहे हैं। हाल ही में एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नाम से एक नकली फेसबुक अकाउंट बनाकर विभिन्न व्यक्तियों से ठगी की कोशिश की गई है। प्रो. सिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनके नाम का दुरुपयोग कर इस प्रकार की ठगी की गई हो, बल्कि पूर्व में भी कई बार फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को निशाना बनाया गया है। प्रो. सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपराधिक गतिविधियों की बढ़ती घटनाएं अत्यंत चिंता का विषय हैं। साइबर सुरक्षा अब केवल तकनीकी मुद्दा नहीं रह गई है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी बन चुकी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल के प्रति सतर्क रहें और बिना पुष्टि के किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन न करें। फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से ठग न केवल आर्थिक बल्कि भावनात्मक और सामाजिक संबंधों का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। इसलिए इस प्रकार की घटनाओं से बचाव हेतु सजगता और सतर्कता आवश्यक है। किसी भी प्रोफाइल की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना उस पर विश्वास न करें। प्रो. सिंह ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित साइबर सेल अथवा पुलिस प्रशासन को दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।