29 जून को भगवानदास सबनानी करेंगे प्रतिभाओं का सम्मान
रवींद्र भवन में नवप्रयास सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति के बैनर तले होगा आयोजन

भोपाल: 11 जून 2025
हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सबनानी करेंगे विद्यार्थी प्रतिभाओं का सम्मान। भगवान दास सबनानी ने ये जानकारी प्रेसवार्ता आयोजित करके दी।
नवप्रयास सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति के द्वारा प्रथम वर्ष कार्यक्रम को मिली सफलता एवं छात्र, छात्राओं के उत्साह को देखते हुए, समिति द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम के स्वरूप का विस्तार करते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के साथ ही डिग्री कोर्सेस, प्रोफेश्नल कोर्सेस,राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल-कूद, कला,साहित्य सहित अन्य विशिष्ट योग्यताओं के साथ उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली विशिष्टजनों को भी सम्मानित किए जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया हैं।
इस वर्ष 2024-25 की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह दिनांक 29 जून 2025 रविवार को हंसध्वनि सभागार, रवीन्द्र भवन, में आयोजित किया जायेगा ।
इस वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने के अतिरिक्त डिग्री कोर्सेस,पी.जी. कोर्सेस जैसे :- बी.ए., बी.एस.सी.,बी.सी.ए, बी.बी.ए., बी.कॉम, बी.एड.,एम.एड., एल.एल.बी.,एल.एल.एम., एम.एस.सी., एम.कॉम., एम.बी.ए. आदि डिग्री, पी.जी. कोर्सेस में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का जो दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रहवासी हो, उन्हें सम्मानित किया जावेगा।
उक्त कक्षाओं,डिग्री कोर्सेस के अतिरिक्त दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रहवासी राज्य-राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल-कूद,कला,साहित्य तथा प्रोफेश्नल कोर्सेस में उल्लेखनीय स्थान अर्जित किया हो, उन्हें भी सम्मानित किया जावेगा ।
इस श्रेणी में सी.ए. की डिग्री, एम.बी.बी.एस. की डिग्री, अखिल भारतीय सेवाओं जैसे :- आई.ए.एस., आई.पी.एस., आई.आर.एस.,आय.एफ.एस., नेशनल मेडिकल परीक्षाओं, पी.एच.डी., कम्पनी सेक्रेटरी आदि के समकक्ष प्रमाण-पत्रों को भी सम्मानित किया जावेगा, इसमें अंक प्रतिशत की कोई बाध्यता नहीं होगी ।
सम्मान समारोह में आवेदकों को प्रविष्टी देने की अंतिम तिथि 20 जून, 2025 तक तय की गई है ।
पात्रताधारी प्रतिभाऐं अपनी प्रविष्टी माननीय विधायक भगवानदास सबनानी के कार्यालय ई 45/45 बंगला, बाणगंगा चौराहा, भोपाल में कार्यालयीन समय में जमा कर सकेंगे।
जानकारी प्राप्त करने के लिए मो. नं. 9893575660, 9425374344 पर सम्पर्क कर सकते है।
पत्रकारवार्ता में नवप्रयास समिति के संरक्षक भगवानदास सबनानी समिति के अध्यक्ष तरूण चूड़ामणी कार्यक्रम संयोजक आरती अनेजा सहसंयोजक संतोष ब्रह्मभट्ट समिति के सदस्य मुकेश राय शैलेंद्र निगम लोकेश पांडे दिनेश भारती पुष्पराज सिंह सत्येंद्र नेगी उमेश यादव गुंजन मिश्रा राजेंद्र मिश्रा रामसागर बिंदु कुशवाहा उपस्थित रहे।