एम्स भोपाल में वर्ल्ड थायरॉयड डे 2025 का आयोजन – प्रारंभिक पहचान एवं जागरूकता पर दिया गया विशेष जोर

भोपाल: 26 मई 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में वर्ल्ड थायरॉयड डे का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य थायरॉयड विकारों के प्रति जनजागरूकता फैलाना और उनके समय रहते निदान एवं उपचार को बढ़ावा देना था। एम्स भोपाल के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जनजागरूकता वार्ताएं, रोगियों से संवाद सत्र और एक थायरॉयड जांच शिविर प्रमुख रहे। इस दौरान थायरॉयड संबंधी सामान्य विकारों जैसे हाइपोथायरॉयडिज़्म, हाइपरथायरॉयडिज़्म, गॉइटर और थायरॉयड गांठों की जानकारी देने हेतु पुस्तिकाएं एवं डिजिटल सामग्री भी वितरित की गईं। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “भारत में थायरॉयड विकार एक बढ़ती हुई सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती है। इनके लक्षण अक्सर सामान्य होते हैं, जिससे लोग समय पर पहचान नहीं कर पाते। वर्ल्ड थायरॉयड डे के अवसर पर हम यह संकल्प लेते हैं कि जनजागरूकता, समय पर जांच और चिकित्सा शिक्षा के माध्यम से हम समाज को सशक्त बनाएंगे। एम्स भोपाल का लक्ष्य समग्र देखभाल और जानकारी के माध्यम से लोगों को उनके स्वास्थ्य का स्वामी बनाना है।” प्रो. सिंह ने यह भी बताया कि जीवनशैली में सुधार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सकीय सलाह का पालन कर थायरॉयड रोगों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकता है।