
भोपाल: 23 जनवरी 2026
ऐतिहासिक नगर चन्देरी के प्रख्यात समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र मिश्रा को वर्ष 2026 के “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार” के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें देशहित, समाजसेवा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में दीर्घकालीन, निष्ठावान और प्रभावशाली योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।
यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन YSS INDIA (Yogdhaanm Shara Smriti Foundation) द्वारा किया जा रहा है।
फाउंडेशन द्वारा जारी पुष्टि पत्र (Ref. No. RGP/2025/B036, दिनांक 06 दिसंबर 2025) के अनुसार श्री मिश्रा के चयन की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। संस्था ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम में सहभागिता हेतु श्री मिश्रा को वैध गेट पास जारी कर दिया गया है, तथा बिना गेट पास किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
समाज, पत्रकारिता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का सम्मान
YSS INDIA, जो कि NITI Aayog एवं MSME से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था है, देशभर में सामाजिक उत्थान, प्रेरक व्यक्तित्वों के सम्मान और राष्ट्र निर्माण से जुड़े अभियानों का संचालन करती है। संस्था के चेयरमैन ने कहा ~
“श्री सुरेन्द्र मिश्रा जैसे समर्पित, निर्भीक और सेवाभावी व्यक्तित्व ‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार’ के वास्तविक अधिकारी हैं। उनकी उपस्थिति समारोह की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान करेगी।”
मध्यप्रदेश में खुशी और गौरव का माहौल
श्री सुरेन्द्र मिश्रा के चयन से समूचे मध्यप्रदेश, विशेषकर भोपाल एवं चन्देरी क्षेत्र में हर्ष और गौरव का वातावरण है। स्थानीय सामाजिक संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकार साथियों, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पत्रकार संगठनों तथा शुभचिंतकों ने उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ एवं बधाई दी हैं।
सेवाभाव को मिला राष्ट्रीय सम्मान
श्री मिश्रा ने कहा: “सेवाभाव, सत्य और जनहित ही मेरे पत्रकारिता जीवन के मूल स्तंभ रहे हैं। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर यह सम्मान मिलना मेरे लिए नहीं, बल्कि उन मूल्यों की जीत है, जिनके लिए जीवन समर्पित रहा।”
26 जनवरी 2026 को जयपुर में होने वाला यह सम्मान समारोह न केवल श्री सुरेन्द्र मिश्रा के जीवन का स्वर्णिम क्षण होगा, बल्कि मध्यप्रदेश और हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए भी गौरव का विषय बनेगा।




