क्राइमजनसंपर्कभोपालमध्य प्रदेशमप्र पुलिसराज्य

धार पुलिस की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, 1.31 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध गांजे के 515 पौधे जप्त

भोपाल/धार: 08 नवम्बर 2025

नशे के विरुद्ध मध्यप्रदेश पुलिस की सख्त नीति और सतत अभियान का एक और प्रभावशाली उदाहरण देते हुए धार पुलिस ने अवैध रूप से गांजा की खेती करने वालों पर निर्णायक कार्रवाई कर करोड़ों रुपये मूल्य के गांजे के पौधों को जब्‍त किया है। पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अवैध रूप से गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध थाना मनावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर कुल 515 हरे गांजे के पौधे, जिनका कुल वजन लगभग 1361.38 किलोग्राम एवं कीमत लगभग 1 करोड़ 31 लाख 29 हजार 800 है, जप्त किए हैं।

विगत दिनों पुलिस अधीक्षक धार को सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्व कपास की फसल के बीच गांजे की अवैध खेती कर उसकी तस्करी में संलिप्त हैं। प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी धार श्री अवस्थी द्वारा जिले के सभी एसडीओपी, थाना एवं चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर सुश्री मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी मनावर श्री ईश्वर सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा एक ही दिन में तीन स्थानों पर दबिश देकर अवैध गांजा खेती के तीन मामलों का खुलासा किया गया।

तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई

पहली कार्रवाही ग्राम जामनियामोटा (लाईनपुरा) में हुई, जहां थाना मनावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरदार पिता भुरे सिंह चौहान ने अपने खेत में कपास की फसल के बीच गांजे के पौधे लगा रखे हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर 75 नग हरे गांजे के पौधे (वजन 112.600 किग्रा, मूल्य ₹5,60,000 लगभग) जप्त किए। मामले में एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

वहीं दूसरी कार्रवाही ग्राम बापडुद में नानबाई पति स्व. प्रताप के खेत में की गई। जहां मुखबिर की सूचना पर नानबाई पति स्व. प्रताप के खेत में अवैध गांजे की खेती का खुलासा हुआ। पुलिस ने 130 नग गांजे के पौधे (वजन 386.98 किग्रा, मूल्य लगभग 38 लाख 69 हजार 800 रूपए) जप्त किए। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

तीसरी कार्रवाही में इसी स्‍थान पर रामेश्वर उर्फ पोमडिया पिता निर्भय सिंह के खेत से 310 नग गांजे के पौधे (वजन 861.80 किग्रा, मूल्य ₹87,00,000 लगभग) बरामद किए गए। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इस प्रकार तीनों कार्रवाही में लगभग 1 करोड़ 31 लाख 29 हजार 800 रूपए के कुल 515 गांजे के पौधे जब्‍त किए गए।

पुलिस की सतर्कता से नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश

धार पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने बताया कि नशा समाज की जड़ों को खोखला करने वाला अभिशाप है, और पुलिस नशामुक्त समाज की दिशा में लगातार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!