जनसंपर्कदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुरक्षित एवं आरामदायक वापसी यात्रा हेतु भारतीय रेलवे की पूरी तैयारी

त्योहारी सीज़न के बाद कार्यस्थलों पर लौटने वाले यात्रियों के लिए 6181 विशेष ट्रेनों की अधिसूचना जारी

भोपाल/कोटा: 25 अक्टूबर 2025

भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुगम वापसी यात्रा सुनिश्चित करने के लिए देशभर में विशेष तैयारियाँ की हैं। त्योहारी सीज़न के उपरांत अपने कार्यस्थलों पर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु 28 अक्टूबर से नवंबर माह तक कुल 6181 विशेष ट्रेनों की अधिसूचना जारी की गई है। यह व्यापक व्यवस्था रेलवे के समर्पण और सतर्कता को दर्शाती है, जिससे सभी यात्री सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा कर सकें।रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और मांग को पूरा करने के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश के 30 प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त कोच जोड़े हैं तथा मौसम-रोधी होल्डिंग एरिया बनाए हैं। साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त एटीवीएम, पीआरएस काउंटर एवं मोबाइल टिकटिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।कोटा मंडल के अंतर्गत भी इस दिशा में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष पहल की गई है। कोटा एवं सोगरिया स्टेशनों पर भी छठ पूजा के अवसर पर विशेष ट्रेनों के प्रस्थान से पूर्व छठ गीतों का प्रसारण किया जा रहा है, जिससे यात्री अपने घर की संस्कृति और त्योहारी माहौल का अनुभव यात्रा के दौरान भी कर सकें। यह पहल यात्रियों में उत्साह और भक्ति का वातावरण निर्मित कर रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि मंडल स्तर पर भी त्योहारी सीज़न में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने हेतु व्यापक कदम उठाए गए हैं। सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, कतार प्रबंधन एवं उद्घोषणा प्रणाली को सुदृढ़ किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) तैनात किए गए हैं तथा नियंत्रण कक्ष में 24×7 वॉर रूम स्थापित कर परिचालन की निगरानी की जा रही है।

रेलवे ने यहाँ यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा केंद्र एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए इन स्थानों पर 24×7 चिकित्सा बूथ स्थापित किए गए हैं और एम्बुलेंस व अग्निशमन सेवाएँ भी तैयार रखी गई हैं।

यात्रियों ने भारतीय रेलवे की इन तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में रेल प्रशासन की तत्परता से उन्हें अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने और अब सुरक्षित वापसी करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

भारतीय रेलवे अपनी व्यापक योजनाओं, सतर्क प्रबंधन और संवेदनशील दृष्टिकोण से हर यात्री को सुरक्षित, विश्वसनीय और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!