भोपाल में रनिंग कर्मचारियों के परिवारजनों के साथ फैमिली सेमीनार का आयोजन

भोपाल : 19 सितम्बर 2025
रनिंग स्टाफ हेतु दिनांक 18.09.2025 को भोपाल में वरिठ मंडल विधुत इंजीनियर (टीआरओ) एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी के नेतृत्व मे भोपाल में सेफ्टी सेमीनार एवं उनके परिवारजनो के साथ फैमिली सेमीनार का सफल आयोजन किया गया जिसमें लगभग 110 रनिंग कर्मचारी अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।
सेफ्टी सेमीनार के दौरान वर्तमान में लागू सभी संरक्षा अभियान, जिनमें सिगनल पासिंग एट डेंजर (SPAD) के रोकथाम एवं माईक्रो स्लीप, मानसून सावधानियाँ आदि विषयों पर गहन चर्चा एवं परामर्श दिया गया।
इस सेमिनार में मुख्य अतिथि वरिठ मंडल विधुत इंजीनियर (टीआरओ) एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी ने रनिंग कर्मचारियों से पारिवारिक संवाद किया। डॉ श्री संजीव कुमार द्वारा नियमित दिनचर्या एवं उचित खानपान के द्वारा स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। रनिंग स्टाफ के परिजनों को वर्किंग से संबंधित जानकारी दी साथ ही रनिंग स्टाफ के मेधावी छात्रो को मीमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही रनिंग स्टाफ एवं उनके परिवारजनो को कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई तथा सीनियर डीईई द्वारा उन समस्याओं का उचित निवारण भी किया गया एवं सेमिनार में उपस्थित रनिंग परिवार सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।