भोपाल मंडल आरपीएफ टीम ने यात्री सामान चोरी करने वाले आरोपियों व संदिग्धों के विरुद्ध की कार्रवाई

भोपाल: 13 सितम्बर 2025
मंडल में त्यौहारी सीजन में बढ़ते यात्री भीड़ के मद्देनजर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक के निर्देशन में यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में रेल सुरक्षा बल पोस्ट भोपाल निरीक्षक मंडल के स्टेशनों पर यात्री सामान की चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया गया। टीम में निरीक्षक मनीष कुमार, अवधेश कुमार, आरक्षक कृष्ण कुमार, प्रधान आरिफ खान शामिल रहे एवं सपोर्ट टीम में उप निरीक्षक प्रकाश रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह, आरक्षक मनीष पूनिया एवं आरक्षक शमशेर आलम आपीएफ स्टाफ की भूमिका रही। सात व्यक्तियों को यात्री समान चोरी करने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया जिनकों रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए माननीय रेलवे न्यायालय भोपाल में पेश किया गया। इन पकड़े गए आरोपियों में हाकम सिंह, रानू उर्फ मसरूर, राजा सोनी, पवन पिशाद, कृष्णा यादव, शिवेश पाण्डे, आशीष सेन शामिल थे जिनका पूर्व आपराधिक रिकार्ड रहा है।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने वताया कि रेल सुरक्षा बल भोपाल की उक्त कार्रवाई के कारण कम से कम सात चोरी की वारदातों को होने से पूर्व ही रोका गया है। भोपाल मंडल सतत रेल यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में सजगता एवं तत्परता के कार्यरत है।