हिन्दू उत्सव समिति द्वारा मूर्तिकारों को मूल रूप वाली मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने का अनुरोध

भोपाल: 11 सितंबर 2025
नवदुर्गा महोत्सव के दौरान माताजी की एआई पर आधारित कार्टून जैसी प्रतिमा बनाने का हिन्दू संगठनों ने विरोध किया है। हिन्दू संगठनों ने प्रतिमा निर्माण करने वाले कारीगरों को समझाया है कि, परंपरागत स्वरूप वाली माता जी की प्रतिमा का ही निर्माण करे, आज भोपाल हिन्दू उत्सव समिति व संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल के कुछ प्रतिमा निर्माण स्थानों पर पहुंचे और वहां कारीगरों से स्पष्ट तौर पर कहा कि, हमारे धर्म को दूषित न करे, माता के मूल स्वरूप की प्रतिमा का ही निर्माण करें, संगठन द्वारा कार्टून आधारित देवी प्रतिमाओं निर्माण पर विरोध जताया गया, मूर्तिकारों को चेतावनी भी दी गई है। इसके साथ ही हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों से निवेदन किया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित कार्टून प्रतिमाओं की स्थापना न करे।
बाइट – चंद्रशेखर तिवारी, अध्यक्ष, हिन्दू उत्सव समिति, भोपाल