कोटा मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सेमिनार आयोजित

भोपाल/कोटा: 01 सितंबर 2025
भारतीय रेल में पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने हेतु प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। वर्ष 2025 के सतर्कता जागरूकता सप्ताह (18 अगस्त से 17 नवम्बर तक) के अंतर्गत कोटा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में दिनांक 01 सितंबर 2025 को “इन्वेस्टिगेशन एंड रिपोर्ट्स” विषय पर एक विशेष सतर्कता सेमिनार का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सीबीटी हाल में किया गया। सेमिनार में मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक श्री मनोज कुलश्रेष्ठ ने विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य कर्मचारियों को जांच संबंधी प्रक्रियाओं और रिपोर्ट तैयार करने के दौरान आवश्यक सतर्कता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के महत्व से अवगत कराना था। प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया गया कि जांच रिपोर्ट तैयार करते समय तथ्यों की सटीक प्रस्तुति, साक्ष्यों का वैज्ञानिक संकलन और प्रक्रियात्मक शुचिता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान सहायक कार्मिक अधिकारी श्री राकेश कुमार, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक श्री मनोज कुलश्रेष्ठ, कार्यालय अधीक्षक (गोपनीय शाखा) श्री पुनीत शर्मा सहित सभी विभागों के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




