दलित-आदिवासी अत्याचारों के खिलाफ सपा बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भोपाल: 01 सितम्बर 2025
आज भोपाल स्थित समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी म.प्र. की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल पहलवान के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में भाजपा शासनकाल में लगातार बढ़ रहे दलित एवं आदिवासी समाज पर अत्याचार, अन्याय और उत्पीड़न की घटनाओं पर गंभीर चर्चा की गई। इस अवसर पर पेरियार ललई सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्षों एवं योगदान को स्मरण किया गया।
सभा उपरांत कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए मयूर पार्क पहुँचे और वहाँ से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में टीकमगढ़ की दलित बच्ची को विद्यालय में मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए विवश करने की घटना, दलित बालक की संदिग्ध हत्या, रायसेन ज़िले में आदिवासी परिवार की महिलाओं व बच्चों के अपहरण, दलित महिलाओं और नाबालिग बच्चियों पर अत्याचार, जातिगत जनगणना शुरू कर आबादी के अनुपात में आरक्षण लागू करने, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा की शीघ्र स्थापना कराने, गरीब वर्ग के मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की घटनाओं की जांच तथा रुके हुए वेतन और कर्मचारियों को समय पर वेतन दिलाने जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाया गया।
कार्यक्रम में नयी जिम्मेदारियाँ भी सौंपी गईं। किशोरी लाल अहिरवार को प्रदेश उपाध्यक्ष, बबलू कुशवाहा को प्रदेश महासचिव, निर्मल अहिरवार को प्रदेश सचिव, रामवीर अहिरवार (जिलाध्यक्ष गुना), भगवान दास अहिरवार (जिलाध्यक्ष टीकमगढ़), धनराज अहिरवार (जिलाध्यक्ष रायसेन), अभिषेक चौधरी (जिला उपाध्यक्ष रायसेन), महक बौद्ध (जिला मीडिया प्रभारी भोपाल) सहित कुल 14 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में रुकनेश राज, रामबाबू अहिरवार, नंदनी बौद्ध, मोहिनी अहिरवार, रामकुमार अहिरवार, राकेश अहिरवार, गुड्डी आदिवासी, कल्लू आदिवासी, संगीता अहिरवार, राधा अहिरवार, बसंती अहिरवार, पप्पू आदिवासी, गोविंद अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन एडवोकेट अनिकेत दीपांकर ने किया।
समाजवादी पार्टी ने घोषणा की कि वह सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र की लड़ाई को निरंतर और मजबूती से आगे बढ़ाती रहेगी।




